सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

मैनपुरी-कुछ बैंकर्स योजनाओं के ऋण वितरण में नहीं ले रहे रुचि- डीएम

by morning on | 2025-05-07 16:43:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 80


मैनपुरी-कुछ बैंकर्स योजनाओं के ऋण वितरण में नहीं ले रहे रुचि- डीएम

Morning City
मैनपुरी। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला स्तरीय, निर्यात प्रोत्साहन समिति, उ.प्र. टूरिज्म पॉलिसी की बैठक में उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों से कहा कि प्रदेश सरकार टूरिज्म यूनिट संबंधी गतिविधियों अनुदान सब्सिडी का प्राविधान किया है, पर्यटन विभाग द्वारा होटल, ढाबा, वाटर पार्क, एडवेंचर पार्क, रिसॉर्ट, कन्वेंशन सेंटर आदि की स्थापना पर सरकार द्वारा 25 प्रतिशत, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु 30 प्रतिशत की कैपिटल सब्सिडी का प्राविधान किया है इसके अतिरिक्त निवेशक को भू-उपयोग शुल्क, विकास शुल्क, स्टाम्प शुल्क में भी 100 प्रतिशत की छूट का प्राविधान है।



श्री सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ बैंकर्स द्वारा शासन की जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं में ऋण वितरण में रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने बैंकर्स को हिदायत देते हुए कहा कि बैंकर्स सिर्फ धनराशि जमा करने में दिलचस्पी न दिखाएं बल्कि कमजोर वर्ग के व्यक्तियों, युवाओं को सशक्त, आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु शासन की संचालित योजनाओं में प्राथमिकता पर ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि युवा अपना स्वतः रोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके।



उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में विशेष तौर पर एक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, आई.डी.बी.आई., पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पत्रावलियों को स्वीकृत करने, स्वीकृत पत्रावलियों पर ऋण वितरण में विलंब करने की शिकायतें निरंतर मिल रही है। उन्होंने उक्त बैंक के शाखा प्रबंधकों को सचेत करते हुए कहा कि कार्यशैली सुधारें अन्यथा की दशा में कार्यवाही को तैयार रहें।



       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञानेश्वर प्रसाद, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला अग्रणी प्रबन्धक रामचन्द्र शाहा, उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. रवि भूषण, जिला उद्यान अधिकारी ए.के. चतुर्वेदी, सहायक प्रबन्धक उद्योग अजय परिहार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, उद्यमी लक्ष्मी नारायण तापड़िया, राघव तापड़िया, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकित भटनागर आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने किया।  

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment