सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य समस्या

मैनपुरी-कुरावली में अतिक्रमण की बजह से रोज लगता है जाम

by morning on | 2025-05-09 16:48:36 Last Updated by morning on2025-07-19 18:26:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 66


मैनपुरी-कुरावली में अतिक्रमण की बजह से रोज लगता है जाम

Morning City

कुरावली में अतिक्रमण की बजह से रोज लगता है जाम

सदर वाजार में लगभग सभी दुकानदारो ने मार्ग पर तख्त लगाकर किया कब्जा


कुरावली/मैनपुरी। नगर के जीटी रोड सहित सदर वाजार व बाईपास रोड पर रोज लगने वाले जाम का आखिर कौन जिम्मेदार है। कुरावली में अतिक्रमण के कारण ही जाम लगना आम बात हो गई है। कुरावली के सदर वाजार में लगभग सभी दुकानदारो ने अपनी दुकान के आगे सीसी मार्ग पर तख्त लगाकर अतिक्रमण करके मार्ग को सकरा कर दिया है। जिसके कारण जाम लगता है।
कुरावली के सदर वाजार में भयंकर जाम लगना रोज की बात हो गई है। सदर वाजार में लगा हुआ जाम काफी देर में खुल पाता है। यहां पर अब दुकानदारों की मनमानी की बजह से रोज जाम लगने लगा है। सदर वाजार में जाम लगने के पीछे कारण दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है। कुरावली के सदर वाजार में लगभग सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने दुकान का विस्तार करने के लिए सीसी मार्ग पर तख्त डाल लिया है। दुकान के आगे तख्त लगा लिया, उसके बाद काफी आगे तक दुकान की सौदा रख दी, उसके बाद जगह ही कितनी बची, ऐसी हालत सदर वाजार में दोनो साइडो की है। सदर वाजार का सीसी मार्ग दुकानदारो के अतिक्रमण की बजह से सकरा हो गया है। जब कोई वाहन मार्ग से गुजरता है सामने से दूसरा वाहन आ जाने पर जाम लग जाता है क्यों कि अतिक्रमण से सकरे हुए मार्ग पर केवल एक साइड से ही वाहन गुजरने की जगह बची है।

जीटी रोड सहित अन्य मार्गो पर भी लगता है जाम
नगर के मध्य से गुजरने वाले जीटी रोड पर भी अतिक्रमण के कारण रोज जाम लगने लगा है। जीटी रोड के किनारे हथठेला वाले दुकानदारो ने अपना स्थाई कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण के कारण रोड पर पैदल निकलने वालो के लिए जगह ही नहीं बची है। जीटी रोड पर निकलने के लिए दो पाहिया सवार वाहन सवारो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नगर के बाईपास रोड सहित घिरोर रोड पर भी अतिक्रमण के कारण जाम लगता है।

नगर पंचायत ने कुछ दिन पहले दी थी हिदायत
आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा, ईओ अवनीश कुमार गंगवार ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन नगर पंचायत की चेतावनी का कोई असर देखने को नहीं मिला, अतिक्रमण के हालात वहीं के वहीं रहे। नगर पंचायत की कार्रवाई का नतीजा शून्य रहा।

क्या बोले एसडीएम कुरावली
कुरावली में कुछ दिन पहले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, उसके बाद फिर से दुकानदारो ने अतिक्रमण कर दिया होगा, जल्द ही ईओ नगर पंचायत और कर्मियों को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, फिर भी अगर दुकानदारो ने अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी, अतिक्रमण हटवाने के लिए ईओ कुरावली से बात करके जल्द ही कार्रवाई करेंगे।- नितिन कुमार, एसडीएम कुरावली।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment