सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

मैनपुरी-सपा सांसद डिंपल यादव ने कई कार्यक्रमो में लिया भाग

by morning on | 2025-05-09 16:56:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 33


मैनपुरी-सपा सांसद डिंपल यादव ने कई कार्यक्रमो में लिया भाग

Morning City

मृतकों के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंची

मैनपुरी। शुक्रवार को सपा सांसद डिंपल यादव ने करहल विधायक तेज प्रताप यादव व अन्य सपा नेताओं के साथ करहल विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करके कई कार्यक्रमो में भाग लिया।

करहल क्षेत्र के गांव नगला कुशल गंगासी में बने ग्राम पंचायत सचिवालय पर पहुंच कर पंचायत सचिवालय का उद्धघाटन किया, साथ ही नगला घना में विजेंद्र सिंह यादव के बहन के विवाह में पहुंचकर आशीर्वाद दिया, कस्बा घिरोर में पूर्व चेयरमैन अफाक नियाजी के पुत्र व पुत्र बंधु को आशीर्वाद दिया, एवं पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता के अनुज पुत्र के विवाह अवसर पर पहुंच कर आशीर्वाद दिया।

सेक्टर प्रभारी श्री अविनाश यादव के पुत्र का विद्युत करंट हुए निधन पर उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही ग्राम पंचायत गांगसी के प्रधान संदीप यादव की दादी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की, कस्बा घिरोर में रामदीन यादव के पौत्र के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से कमान की परिवार को इस असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करे ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य पूर्व मंत्री, किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया, देवेंद्र सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, रामनारायन बाथम जिला महासचिव, सुखवीर सिंह यादव, रामबरन यादव, शिवकुमार शाक्य, बॉबी, विदेश यादव, बृजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment