सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

गुरसहायगंज/ कन्नौज-पुरानी रंजिश में युवकों को किया लहू लुहान

by morning on | 2025-05-10 17:51:01

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 54


 गुरसहायगंज/ कन्नौज-पुरानी रंजिश में युवकों को किया लहू लुहान

Morning City
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर छोड़ा

गुरसहायगंज/ कन्नौज: पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को उसके भाई सहित मोहल्ले के ही कई लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों एवं धारदार हथियारों से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के हिरासत में लेकर छोड़ दिया है घटना के संबंध में कार्यवाही करना तो दूर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है

मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अमजद पुत्र जलील खान द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही सद्दाम नौशाद इमरान चांद बाबू राजू अकील आदि ने उसके घर में घुसकर न सिर्फ गाली गलौज किया बल्कि दोनों एवं धारदार हथियारों से मारना पीटना शुरू कर दिया बचाने पहुंचे उसके भाई वकील खान एवं मोहसिन को भी मारपीट कर लहू लुहान कर दिया जिससे उसका भाई वकील एवं मोहसिन को गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे कन्नौज रेफर कर दिया गया है उधर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया गया जिससे आरोपियों के हौसले और भी बुलंद है वह पीड़ित पक्ष को समझौते के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं फिलहाल मामले के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा समाचार लेकर जाने तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई थी


Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment