सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

फर्रुखाबाद -युवक की संदिग्ध मौत, प्रेम-प्रसंग का आरोप , ग्रामीणों ने थाने का मुख्य द्वार जाम कर किया पथराव

by morning on | 2025-05-10 17:57:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 38


 फर्रुखाबाद -युवक की संदिग्ध मौत, प्रेम-प्रसंग का आरोप , ग्रामीणों ने थाने का मुख्य द्वार जाम कर किया पथराव

Morning City
जहानगंज/ फर्रुखाबाद: 10 मई- गत दिनों  पूर्व अपनी प्रेमिका के बुलावे पर घर से गया 23 वर्षीय शिवा पुत्र अनिल राजपूत (नगला चारह) का शव शनिवार की  सुबह उसी गांव के मक्का के खेत से मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन में हड़कंप मच गया शव लेकर सीधे थाना पहुंचे और मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा करने के साथ ही थाने पर पथराव किया थाना पुलिस ने लाठियां पटकर एकत्रित भीड़ को तीतर भीतर कर सूचना उच्च अधिकारियों को दी है

परिजनों ने आरोप लगाया कि शिवा की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है। उन्होंने प्रेमिका एवं उसके परिवार से पूछताछ की मांग करते हुए थाने का दरवाजा लॉक कर दिया । शांति व्यवस्था के प्रयास में जब पुलिस समझाने आई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो उठी और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर परिस्थितियों को नियंत्रित किया तथा ट्रैक्टर पर शव थाने से हटवाकर मार्ग साफ कराया।

एसपी फतेहगढ़ के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश त्रिवेदी, थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल समेत फतेहगढ़, नवाबगंज, कमालगंज व मोहम्मदाबाद थानों की फोर्स नाम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की कई कोणों से तहकीकात जारी है। जानकारी के अनुसार सपा नेता एवं पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत भी घटना स्थल पर पहुंची है उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर मामले की स्थिति की जानकारी भी ली है

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment