सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

कुरावली/मैनपुरी-पर्यटन मंत्री ने किया कुरहट मंदिर सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

by morning on | 2025-05-10 18:08:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 55


कुरावली/मैनपुरी-पर्यटन मंत्री ने किया कुरहट मंदिर सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

morning City

आज पर्यटन विभाग का काम धरातल पर दिखाई दे रहा

पर्यटन मंत्री ने किया कुरहट मंदिर सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

कुरावली/मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कस्वा के मोहल्ला घरनाजपुर से आगे नेशनल हाईवे के बाईपास के निकट स्थित प्राचीन कुरहट मंदिर के सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया, मंदिर का सौदर्यीकरण 140.98 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। पर्यटन मंत्री ने इसी के साथ मोहल्ला सुजरई स्थित गमा देवी मंदिर परिसर में 118.65 लाख रुपए की लागत से अवस्थापना सुविधाओं के विकार्स कार्यो का शिलान्यास भी किया, इससे पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के गांव रसेमर स्थित हनुमान मंदिर और उझैया फकीरपुर स्थित ठाकुर जी महाराज मंदिर परिसर में पर्यटन विकास कार्यो का शिलान्यास किया

कुरावली के कुरहट मंदिर में लोकार्पण के मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि पूर्व में परियोजनाओं के शिलान्यास के पश्चात पत्थर लग जाया करते थे लेकिन परियोजनाएं कभी समय से पूर्ण नहीं होती थी लेकिन आज शिलान्यास के दिन ही कार्य पूर्ण करने की तिथि निर्धारित कर दी जाती है और इन परियोजनाओं का कार्य मार्च 26 में पूर्ण कराकर आप लोगों को समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से मंदिरों का पर्यटन विकास करायगा, लेकिन आज यह धरातल पर सच साबित हो रहा है। उन्होने कहा कि कुछ समय पूर्व कुरावली में प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर लगे दिखते थे लेकिन आज कूड़े के ढेर के स्थान पर रामलीला का भव्य मैदान विकसित हो चुका है, उसके समीप ही जैन स्तंभ का निर्माण हो चुका है, महर्षि कश्यप की मूर्ति भी कुरावली चौराहे पर स्थापित हो चुकी है।

नगर में होंगे ऐतिहासिक विकास कार्य
कुरावली की आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा ने कहा कि कस्वा में कई ऐतिहासिक विकास कार्य कराने के लिए पर्यटन मंत्री को कार्यो की सूची पहले ही दे दी गई है। जल्द ही शासन से मंजूरी मिलते ही कुरावली नगर में चारो तरफ विकास कार्य देखने को मिलेंगे। उन्होने आगे कहा कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में मैनपुरी जनपद तरक्की की राह पर चल रहा है। उनके नेतृत्व में मैनपुरी के अंदर दर्जनों विकास कार्य हुए है। मंदिरो का तो कायाकल्प हो चुका है। कार्यक्रम को अनुजेश प्रताप सिंह, सुनील जैन, अमित प्रताप सिंह यादव, पन्नालाल वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।

लोकार्पण समारोह में यह रहे मौजूद
कुरहट मंदिर परिसर में सौदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण के मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, उदय चौहान, अमित गुप्ता, धीरू राठौर, विकास चौहान, संजय राजपूत, सुरेंद्र शास्त्री, अरुण प्रताप, अश्वनी गुप्ता, अजय पाल सिंह, अमर प्रताप यादव, शैलेंद्र यादव, मुनेंद्र सिंह चौहान, पिंटू गुप्ता, सभासद राजबहादुर गुप्ता, राजपाल दिवाकर उर्फ भूरे, भाजपा नेता मिथुन शाक्य, सभासद वीरेंद्र शाक्य, ललित पाल, अरविंद शाक्य आदि मौजूद रहे।



खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment