सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी/किशनी-शराब पिलाकर मंदबुद्धि से कराया बेशकीमती जमीन का फर्जी बैनामा

by morning on | 2025-05-11 16:21:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 54


मैनपुरी/किशनी-शराब पिलाकर मंदबुद्धि से कराया बेशकीमती जमीन का फर्जी बैनामा

Morning City
 पीड़ित की पत्नी ने शिकायत करके लगाई न्याय की गुहार, जांच जरी


मैनपुरी/किशनी। थाना क्षेत्र के गांव अंतपुरी मौजा दाऊदपुर में कुछ दबंगों ने एक मंदबुद्धि युवक को शराब पिलाकर उसकी बेशकीमती जमीन का फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़प ली, अब दबंग उसे मारने के बाद नहर में फेंकने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।

थाना व तहसील किशनी क्षेत्र के गांव अंतपुरी मौजा दाउदपुर निवासी रेखादेवी पत्नी रामनिवास ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि गांव निवासी सुनीला कुमारी पत्नी विनोद कुमार व विनोद कुमार पुत्र कुंजीलाल, नेत्रपाल पुत्र विनोद कुमार उनके पति रामनिवास को 5 दिसंबर 2024 को खेत से उठा ले गए और शराब पिलाकर धोखाधड़ी करके उसके पति रामनिवास से उनकी रोड किनारे बेशकीमती जमीन का फर्जी बैनामा कराकर उनकी पैतृक जमीन हड़प ली।

शराब पिलाकर करते थे मारपीट
पीड़िता रेखादेवी का कहना है उपरोक्त लोग उनके पति को शराब पिलाकर मारपीट करते थें, और धमकी देते थें कि अगर तूने अपनी जमीन मेरे नाम नहीं की तो तुझे मारकर नहर में फेंक देंगे। रेखादेवी का कहना है कि उनके पति मंदबुद्धि के साथ मानसिक रोगी भी है। दबंगो की धमकी से पीड़िता का परिवार बहुत डरा हुआ है।

आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं
पीड़िता रेखादेवी का कहना है कि उनके पास परिवार के पालन पोषण के लिए जमीन ही है। दबंगो ने पति को शराब पिलाकर उसका भी बैनामा कराकर जमीन हड़प ली, अब उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। उन्होने बैनामा निरस्त कराकर आरोपियो पर कार्रवाई की मांग शिकायत में की है।

क्या बोले डीएम मैनपुरी
मामला संज्ञान में नहीं हैं, शिकायत मिलने पर मामले की पूरी जांच कराई जाएगी, जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जएगी, अगर फर्जी तरीके से बैनामा कराया गया है। तो आरोपियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment