सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य परिवहन विभाग

अलीगढ़ से नोएडा के लिए बिना परमिट के सरपट दौड़ रही प्राइवेट बसें

by morning on | 2025-05-12 15:54:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 251


अलीगढ़ से नोएडा के लिए बिना परमिट के सरपट दौड़ रही प्राइवेट बसें

Morning City

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस बने मूकदर्शक

अलीगढ़। जनपद का परिवहन विभाग भले  ही एकमुश्त समाधान योजना जैसी योजना चला कर अपनी पीठ थपथपाने का  काम कर रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर संबंधित विभाग पुरजोर तरीके से इस भ्रष्टाचार में शामिल नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बात की जाए इन प्राइवेट बसों पर होने वाली कार्रवाई की तो खबर प्रकाशित होने के बाद में एक या दो वाहनों के खिलाफ कार्रवाई दिखाकर मामले को शांत कर दिया जाता है, और फिर से वही डग्गेमारी का क्रम चलने लगता है। अलीगढ़ से नोएडा के लिए दर्जनों की संख्या में प्राइवेट बसें दौड़ने लगती हैं, जिनके अपने बस अड्डे भी बना दिए गए हैं। कठपुला से लेकर सूतमिल चौराहे तक कई जगह इन बसों को खड़ा हुआ और सवारी बैठाते हुए देखा जा सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि सूतमिल चौराहे पर और एसपी सिटी ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर  कठपुला से अस्थाई परमिट लेकर लगातार अलीगढ़ से नोएडा के लिए सरपट दौड़ रही हैं, वह भी बिना किसी रोकटोक के। दिन में दर्जनों बसों का अलीगढ़ के संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के सामने से गुजरना होता है लेकिन मजाल क्या है जो किसी भी अधिकारी के द्वारा इन पर कठोर कार्रवाई की जाए। गुडवर्क की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्यालय के बाहर गेट पर खड़े होकर ई रिक्शा की धर पकड़ करके इनाम लायक नाम तो कमा ही लिया है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment