सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी- दलित युवक की गोली मारकर हत्या

by morning on | 2025-05-12 16:24:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


मैनपुरी- दलित युवक की गोली मारकर हत्या

Morning City


गांव के पास निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला शव


मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ में सोमवार एक अनुसूचित जाति के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव गांव के पास निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पड़ा मिला। सूचना पाकर फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे एएसपी ग्रामीण ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव तखरऊ निवासी 22 वर्षीय मदन कठेरिया हैदराबाद में रहकर आइसक्रीम बेचकर अपने परिजनो का भरण−पोषण करता था। दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से गांव आए था। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके कुछ देर बाद मदन का शव गांव के ही पास निर्माणाधीन काली माता मंदिर परिसर में पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

एएसपी ग्रामीण ने किया मौका मुआयना
वारदात की सूचना मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनो से घटना की जानकारी ली। इस दौरान एएसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनो से जानकारी ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment