सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

मैनपुरी- ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

by morning on | 2025-05-12 16:30:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 94


मैनपुरी- ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

Morning City


 पुत्र गंभीर घायल, बीमार भाई को देखने सैफई जा रहीं थी महिला


मैनपुरी। सोमवार की सुबह अपने बीमार भाई को देखने सैफई जा रही महिला की कोतवाली सदर क्षेत्र में रेलवे रोड पर भदावर हाउस के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में उनका पुत्र नागेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव जुडै़ला निवासी 50 बर्षीय विमला देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर इटावा जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज सैफई जा रही थीं, जहां उनके भाई भर्ती हैं। कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड पर भदावर हाउस के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके गंभीर रूप से घायल बेटे को बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने विमला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

कृषि कार्य वाले ट्रैक्टरो का हो रहा व्यवसायिक प्रयोग
बैसे तो ट्रैक्टरो का प्रयोग कृषि कार्य के होता है। लेकिन अब इनका प्रयोग व्यवसायिक रुप में होने लगा है। सैंकड़ो ट्रैक्टर वाले तो अवैध खनन के कार्य में लिप्त है, जो रात के अधेंरे में ट्रैक्टरो से खनन करते है। इसके अलावा भी गिट्टी, मोरंग बालू को लाने ले जाने के लिए भी इन्हीं का प्रयोग किया जाता है। जिम्मेदार अफसर इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते है। इसीलिए यह इंसान की मौत का कारण बन रहे है

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment