सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण लेकर भागे आरोपी को जेल

by morning on | 2025-05-13 16:29:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 62


मैनपुरी-ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण लेकर भागे आरोपी को जेल

Morning City


 कुरावली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर किया पर्दाफाश


मैनपुरी/कुरावली। कस्वा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर कस्वा के मोहल्ला महाजनान स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर टप्पेवाजी कर सोने के आभूषण लेकर भागे पल्सर सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आभूषण खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने के आभूषण और नकदी व पल्सर बाइक और तमंचा, कारतूस वरामद किए है। पुलिस आरोपी के दो फरार साथियो की तलाश कर रहीं है

एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुरावली के मोहल्ला महाजनान में मोहल्ला कौआटोला निवासी नितिन वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा की नमन ज्वेलर्स की दुकान है। 23 अप्रैल को बुलेट सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। दुकान पर नितिन वर्मा का पुत्र नमन बैठा हुआ था। दोनों युवकों ने खुद को सीओ ऑफिस का पुलिसकर्मी बताया। नमन से कहा कि सीओ साहब ने कुछ गहने गिफ्ट करने के लिए मंगाए हैं। नमन उनको पुलिसकर्मी समझकर गहने दिखाने लगा। इस दौरान उनमें से एक बदमाश ने दुकान पर बैठे कर्मचारी अमन को 500 का नोट देकर सिगरेट और पान लाने के लिए भेज दिया। इसके बाद दोनों शातिरों ने चकमा देकर लगभग 8 लाख रुपए के 100 ग्राम सोने के जेवरात का एक पैकेट उठाकर अपनी जेब में रख लिया। और फरार हो गए थें, इस घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर कुरावली ने टीमो का गठन किया गया था।


कुरावली इंस्पेक्टर और एसओजी टीम को मिली सफलता
एसपी गणेश प्रसाद साहा व एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास और सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधिराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुरावली कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिसवल व एसओजी टीम के साथ ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेवाजी कर सोने के आभूषण लेकर भागने वाले पल्सर सवार आरोपी यासीन उर्फ सुल्तान पुत्र शाहजहां आवासीय निवासी घेरश्यामू खां ठंडी सड़क कोतवाली व जिला फरुर्खावाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछतांछ में बताया था कि उसने जेवरात फरुर्खाबाद के सुधीर कुमार पुत्र हीरालाल निवासी सेनापथ थाना व जिला फरुर्खावाद के यहां पर बेचे है। पुलिस ने उसके यहां से जेवरात वरामद कर लिए। पुलिस ने जेवरात खरीदने वाले सुधीर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से तमंचा, कारतूस सहित जेवरात व पल्सर बाइक और 1.10 लाख की नकदी वरामद की है। दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।

फरार साथियों की तलाश कर रहीं पुलिस
प्रेसवार्ता में एएसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कि गए यासीन ने बताया कि उसने अपने साथी इमरान पुत्र जौहरी निवासी ठंडी सड़क फरुर्खाबाद व तालिव उर्फ वीर अब्बास पुत्र जहूर निवासी महमूदाबाद जिला सीतापुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था, पुलिस यासीन की गिरफ्तारी के बाद फरार दोनो साथियों की तलाश कर रहीं है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment