सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

मैनपुरी-10वीं परीक्षा में वार्तिका तिवारी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए

by morning on | 2025-05-13 16:34:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 83


मैनपुरी-10वीं परीक्षा में वार्तिका तिवारी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए

Morning City


वर्तिका तिवारी ने किया भोगांव नगर का नाम रोशन, बधाई दे रहे लोग

भोगांव/मैनपुरी। मंगलवार को घोषित हुये सीबीएससी के नतीजो मे नगर के मुहल्ला ऊपरटीला निवासी छात्रा वर्तिका तिवारी ने 90 प्रतिशत से अधिक अकं हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है छात्रा की इस सफलता पर विधायक सहित नगर के लोगो ने बधाई दी है।
नगर के समाजसेवी रहे स्व0 विनीत तिवारी की पुत्री वर्तिका तिवारी जो कि मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी के कक्षा दस की छात्रा है मंगलवार को घोषित हुये नतीजो मंे वर्तिका ने 500 मे से 451 अंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है विधालय रामनरेश अग्निहोत्री, चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी, नमन तिवारी, पंकज मिश्रा, नीरज मिश्रा, दिव्यांश मिश्रा, पत्रकार नीलेश मिश्रा, सर्वेश अवस्थी, गुलजार शकील, अरून कुमार, गोविन्द अवस्थी आदि ने बधाई दी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment