सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-एसडीएम ने कब्जा मुक्त कराई जमीन पर दबंगो का फिर से कब्जा

by morning on | 2025-05-13 16:46:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 83


मैनपुरी-एसडीएम ने कब्जा मुक्त कराई जमीन पर दबंगो का फिर से कब्जा

Morning City

 पीड़ित ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई


कुरावली/मैनपुरी। शासन प्रशासन स्तर से जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जो पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। कार्यवाही होने के बाबजूद भी दबंग जमीनों पर अवैध कब्जा कर लेते है। और अपना रुतबा जमकर अतिक्रमण कर लेते है। जिसके बाद पीड़ित न्याय की लिए अधिकारियों के चक्कर काटता है। अधिकारी पीड़ित की जमीन को राजस्व विभाग की टीम गठित करके अवैध कब्जा की हुई जमीन को कब्जामुक्त करा देते है, लेकिन दबंगो के हौसले इतने है कि अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुये पुनः उसी जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुरा में देखने को मिला हैं जहां पर राजस्व विभाग द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर दबंग ने फिर से कब्जा कर लिया है।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुर निवासी चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र भीकम सिंह ने बीते 29 अप्रैल को तहसील पहुंचकर एसडीएम नितिन कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया था कि उनकी जमीन पर गांव के ही रहने बाले विपक्षीगण अनिल कुमार यादव व प्रभाष कुमार यादव पुत्रगण सांधौसिंह व पंकज कुमार पुत्र प्रभाष कुमार यादव तथा लालसिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने भूसे की बुर्जी व जानवर बांधकर तथा कंडे लगाकर अवैध कब्जा कर लिया था एसडीएम ने तत्काल राजस्व विभाग की टीम को गठित करके पीड़ित की जमीन को कब्जामुक्त कराये जाने के निर्देश दिये थे। बीते 6 मई को राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर नापजोख की गयी। जिसके बाद जमीन पर हुये अतिक्रमण को बुलडोजर लगवाकर अवैध कब्जा को हटवाया गया था, पीड़ित की जमीन में लगी भूसे की बुर्जी हटाने के निर्देश किये थे। लेकिन दबंग द्वारा भूसे की बुर्जी को नही हटाया गया और पुनः अतिक्रमण करके एसडीएम के आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहा है।

जमीन कब्जामुक्त नहीं हुई तो कर लेगा आत्मदाह
पीड़ित किसान चंद्रप्रकाश प्रजापति बोला अगर मेरी पैतृक जमीन कब्जामुक्त नही हुई तो कलेक्ट्रेट पहुंचकर परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे। पीड़ित ने बताया कि दबंगो को भाजपा के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए वो कब्जाई जमीन को नही छोड़ रहा है जबकि राजस्व विभाग की टीम ने मय पुलिस बल कर साथ बीते 6 अप्रैल को कब्जामुक्त करा दी थी लेकिन पुनः कब्जा कर लिया है।

क्या बोले एसडीएम कुरावली
इस समंध में एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं राजस्व विभाग की टीम को दोबारा भेजकर कब्जाई जमीन को कब्जामुक्त कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जायेगा। दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी जायेगी।- नितिन कुमार एसडीएम कुरावली।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment