सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शोक और संवेदना

हाथरस-दलित बच्चे की हत्या पर सपा सांसद सुमन ने जताया शोक

by morning on | 2025-05-13 17:09:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 48


 हाथरस-दलित बच्चे की हत्या पर सपा सांसद सुमन ने जताया शोक

Morning City

दलित बच्चे की हत्या पर सपा सांसद सुमन ने जताया शोक


 हाथरस। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव खुटीपुरी में चार दिन पहले एक 7 वर्षीय दलित बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में आज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी तथा पुलिस कप्तान से फोन पर बात कर घटना की जल्द जांच व खुलासे की मांग की।।  
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने खुटीपुरी निवासी दलित बच्चे की निर्मम हत्या को लेकर कहा कि इस घटना की हर पहलू से जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सजा ऐसी हो कि कोई और ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे।।  
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सादाबाद पुलिस ने सुमन को बरोस टोल प्लाजा से ही सुरक्षा में ले लिया और पुलिस टीम उनके साथ पूरे दौरे में मौजूद रही।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment