सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

मैनपुरी-पैराडाइज़ स्कूल के बच्चों ने फिर लहराया सफलता का परचम

by morning on | 2025-05-14 17:19:05

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 112


मैनपुरी-पैराडाइज़ स्कूल के बच्चों ने फिर लहराया सफलता का परचम

Morning City


सीबीएसई परीक्षा परिणाम में 10वीं और 12वीं में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


मैनपुरी। जनपद के मंछना स्थित पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। साथ ही कक्षा 12 का परीक्षाफल भी 95ः रहा। कक्षा 10 में अभिनव ने 94ः अंक अर्जित कर विद्यालय में शीर्ष स्थान पर रहे। वहीं संगम, अदिति सक्सेना, वीर प्रताप चौहान, अंश भदौरिया, क्रमश 92ः, 91ः, 90.8ः, 90.6ः अंक अर्जित कर क्रमश द्वतीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे। सभी छात्र एवं छात्रायें परीक्षाफल देखकर बहुत प्रसन्न मुद्रा में थे। उन्होंने आगे और कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।
वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 का परीक्षाफल भी बहुत अच्छा रहा। प्रथम शीर्ष तीन स्थानो पर विद्यालय में छात्राओं ने कब्ज़ा किया। विद्यालय की छात्रा कशिश चौहान ने 93.2ः प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौम्या मिश्रा ने 90.2ः प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा एवं संजना कुमारी ने 89.4ः प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान अर्जित करने मे सफलता प्राप्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी पांडेय ने कहा कि लगन एवं सच्चे प्रयास से सफलता हमेशा कदम चूमती है। उन्होंने बच्चो को ओर अधिक मेहनत करने कि सलाह दी, उन्होंने आगे कहा कि आज आप सब कठिन परिश्रम करके अपने जीवन में सफलता की ओर उल्लेखनीय कदम बढ़ा रहे हैं आगे आप सभी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके विभिन्न सेवा विभागों में जाकर देश का नाम रोशन करेंगे तथा अपनी कर्तव्य परायणता एवं कर्तव्यनिष्ठा से देश एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।

सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता आवश्यक
प्रबंधक लता पाण्डेय ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये एकाग्रता अति आवश्यक है। आप सभी ने एकाग्रता पूर्वक अध्ययन करके अपने परीक्षा परिणाम से यह सिद्ध कर दिया है कि आपने सदैव पूर्ण विश्वास एवं लगन के साथ अध्ययन किया है। प्रवीण पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। अन्त में विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को मिष्ठान्न खिलाकर शुभकामनायें प्रदान करते हुये छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रवीण पाण्डेय, मुकेश चतुर्वेदी, सारिका सिंह, रंजना वर्मा, अजय मिश्रा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण शिक्षिकायें एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment