सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

मैनपुरी-सुदिती ग्लोबल एकेडमी का 10वीं बोर्ड परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा

by morning on | 2025-05-14 17:25:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 101


मैनपुरी-सुदिती ग्लोबल एकेडमी का 10वीं बोर्ड परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा

Morning City


 55 छात्रों ने 12वीं एवं 37 विद्यार्थियों ने 10वीं विषयों में पाए शत प्रतिशत अंक


 शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ मैनपुरी में सुदिती ग्लोबल एकेडमी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा


मैनपुरी। शहर के देवी बाईपास रोड स्थित सुदिती ग्लोबल एकेडमी का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 12वीं व 10वीं का परिणाम शानदार रहा है। 12वीं कक्षा में विद्यालय के 41 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंको के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, कक्षा 12वीं में विद्यालय के सभी 193 पंजीकृत विद्यार्थी एवं कक्षा दसवीं में पंजीकृत सभी 286 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा रेहमा आलम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा 12वीं में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षकों एवं माता पिता का नाम रोशन किया है, उन्होंने राजनीति विज्ञान एवं पेंटिग में शत् प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं कक्षा दसवीं के छात्र मानस यादव ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षकों एवं माता पिता का नाम रोशन किया है, उन्होंने विज्ञान, एवं आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स में शत् प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कक्षा 12वीं में विद्यालय के राज वर्मा एवं कुमारी रिचा ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, वहीं तीसरे स्थान पर अनुष्का यादव, कोमल सिंह एवं सृष्टि चौहान ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं में विद्यालय के 193 परीक्षार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये तथा 53 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसी क्रम में 80 प्रतिशत से अधिक अंकों की श्रेणी में 86 छात्र एवं 75 प्रतिशत से अधिक की श्रेणी में 127 छात्रो ने स्थान बनाया है। शेष सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

लक्ष्य को प्राप्त करके देश का नाम रोशन करेंगे

विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने कहा कि आज आप सब कठिन परिश्रम करके अपने जीवन में सफलता की ओर उल्लेखनीय कदम बढ़ा रहे हैं आगे आप सभी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके विभिन्न सेवा विभागों में जाकर देश का नाम रोशन करेंगे तथा अपनी कर्तव्य परायणता एवं कर्तव्यनिष्ठा से देश एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।

सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता जरुरी
प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये एकाग्रता अति आवश्यक है। आप सभी ने एकाग्रता पूर्वक अध्ययन करके अपने परीक्षा परिणाम से यह सिद्ध कर दिया है कि आपने सदैव पूर्ण विश्वास एवं लगन के साथ अध्ययन किया है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 लव मोहन ने सभी विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment