सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-महिला की मारपीट करने वाले लेखपाल पर अभी तक कार्रवाई नहीं

by morning on | 2025-05-15 16:07:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 44


मैनपुरी-महिला की मारपीट करने वाले लेखपाल पर अभी तक कार्रवाई नहीं

Morning City


 कुरावली तहसील के लेखपाल को दिए घूस के रुपए वापस मांगने की थी मारपीट


मैनपुरी। कुरावली तहसील परिसर में महिला की मारपीट करने वाले लेखपाल पर अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही इस घटना के बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी, तीसरे दिन भी महिला का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। तहसील कुरावली के अधिकारी इस मामले को रफादफा करने में लगे हुए है।
गौरतलव है कि एक तरफ सरकार ऑपरेशन जागृति अभियान चलाकर महिलाओं पर होने वाले अपराध के प्रति गांव गांव गोष्ठी के माध्यम से जागरुक करने का काम कर रहीं है। अभी ऑपरेशन जागृति का फेज 4 प्रगति पर चल रहा है। इसी ऑपरेशन जागृति अभियान के दौरान कुरावली तहसील के एक लेखपाल द्वारा महिला के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था, इस घटना के तीसरे दिन भी आरोपी लेखपाल पर कोई कार्रवाई न होना कुरावली के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

महिला की मारपीट के बाद मोबाइल भी तोड़ा
ज्ञात हो कि कुरावली थाना क्षेत्र के गांव बरौलिया निवासी राजकुमारी पत्नी मिलकांत यादव का आरोप है कि बीते मंगलवार की दोपहर करीब 11.30 बजे वह तहसील कुरावली गई थी, उसका जमीन के बंटवारे का एक वाद गांव गंगाजमुनी की आराजी का एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें लेखपाल अभिषेक यादव को कुरा दाखिल करने थें, कुरा दाखिल करने के नाम पर लेखपाल ने महिला से 80 हजार रुपए घूस के 28 जनवरी को ले लिए, जब कुरा महिला के अनुसार नही बने तो उसने लेखपाल से 80 हजार रुपए वापस मांगे जिसपर लेखपाल आग बबूला हो गया, उसने तहसील परिसर में ही महिला की जमकर मारपीट कर दी इतना ही नहीं महिला का मोबाइल भी दीवार में मारकर तोड़ दिया, महिला ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।

तीसरे दिन भी आखिर क्यो दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
कुरावली तहसील में लेखपाल द्वारा महिला के साथ मारपीट मंगलवार को की गई थी, पीड़ित महिला ने मंगलवार को ही कुरावली कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, गुरुवार की शाम तक महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था, महिला का मुकदमा दर्ज न होना इस बात को साफ करता है कि घूसखोर लेखपाल को अधिकारी बचाने में लगे है। दूसरी तरफ पीड़ित महिला भी लेखपाल पर कार्रवाई कराने के लिए उच्चाधिकारियों के चक्कर लगा रहीं है।

क्या बोले डीएम मैनपुरी
कुरावली तहसील में लेखपाल द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में नहीं है। इस मामले की जानकारी जुटाई जाएगी, अगर लेखपाल ने महिला के साथ मारपीट की हैं, तो लेखपाल पर कार्रवाई जरुर होगी।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।

क्या बोले कोतवाली कुरावली इंस्पेक्टर
महिला ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने मारपीट करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी, दूसरी तरफ लेखपाल ने भी महिला द्वारा सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। इसमें जांच की जा रहीं है। लेखपाल के खिलाफ मुकदमा एसडीएम के आदेश पर लिखा जाएगा।- धर्मेन्द्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment