सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

तीन घण्टे में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले को किया लंगड़ा

by morning on | 2025-03-23 15:59:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 311


तीन घण्टे में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले को किया लंगड़ा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के लंगड़ा अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है, दुष्कर्म व छेड़खानी करने वाले आरोपी को मात्र तीन घण्टे के अंदर मुठभेड़ में किया लंगड़ा। पुलिस अधीक्षक ने कहा इस केश को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चला आरोपी को जल्द सजा दिलायेंगे। हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव जरैया में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ हुई आरोपी की मुठभेड़ में आरोपी बोबी पुत्र मुख्तार घायल हो गया, आरोपी के दोनों पैरों में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव जरैया में एक व्यक्ति बोबी जो सासनी के मोहल्ला कस्साबान का रहने वाला है, जो कबाडे की दुकान का काम करता है, उसने गांव की एस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया व दूसरी के साथ छेड़खानी की है। जिसमें हमने उसे पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया, मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी एक जगह पर छुपा हुआ है, जब टीम ने इसे पकड़ने की कौशिश की तो उसने टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। जबाबी कार्यवाही में दुष्कर्म व छेड़खानी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बोबी पुत्र मुख्तार कुरैशी से के पैरों में गोली लग गयी, उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा है। मात्र तीन घण्टे के अन्दर पुलिस ने मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा है, उन्होंने कहा इस केश को फास्टट्रेक में ले जायेगं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment