सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

मैनपुरी-खेतों में पराली जला रहे है कुसमरा के किसान

by morning on | 2025-05-15 16:21:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 55


मैनपुरी-खेतों में पराली जला रहे है कुसमरा के किसान

Morning City


 खेत की उर्वरता बढ़ाने वाले जीवाश्म हो रहे नष्ट


कुसमरा/मैनपुरी। क्षेत्र में अब गेहूं की फसल की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है, मजदूरों की कमी के कारण इस बार अधिकतर कटाई कंबाइन से हुई है। खेतों में गेहूं के अवशेष बहुत अधिक मात्रा में पड़े हैं। जिन्हें किसान आग लगाकर नष्ट कर रहा है। इससे खेतों की उर्वरता बढ़ाने वाले जीवाश्म नष्ट हो रहे साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति लगातार घट रही है।
कृषि जानकर रामशंकर पाल ने कहा कि हमेशा से देश में फसल के अवशेषों का सही निबटारा करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता रहा है। इनका अधिकतर भाग या तो दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जाता है या फिर इन्हें नष्ट कर दिया जाता है, जैसे कि गेहूं, गन्ने, आलू व मूली वगैरह की पलितयों को पशुओं को खिलाने में इस्तेमाल किया जाता है। कृषि विभाग की तरफ से यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि किसान अपने खेतों के अवशेषों को जलाएं नही बल्कि जीवांश पदार्थ बढ़ाने में इस्तेमाल करें।

गोबर का प्रयोग गैस प्लांट में करना होगा बहुमूल्य
रामशंकर पाल कहते है कि इसी तरह गांवों में पशुओं के गोबर का अधिकतर भाग खाद बनाने के लिए इस्तेमाल न करके उसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इसी गोबर को यदि गोबर गैस प्लांट में इस्तेमाल किया जाए तो इस से बहुमूल्य व पोषक तत्वों से भरपूर गोबर की खाद हासिल होगी, जिससे खेत की उर्वराशक्ति बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही गोबर गैस को घर में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

समय रहते ध्यान देना बहुत जरुरी

रामशंकर पाल ने कहा कि योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाता है, मगर फिर भी नतीजे संतोषजनक नहीं हैं। जमीन में जीवांश पदार्थ की मात्रा लगातार कम होने से उत्पादकता या तो घट रही है या स्थिर हो गई है। लिहाजा समय रहते इस पर ध्यान दे कर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने पर ही कृषि की उत्पादकता बढ़ा पाना मुमकिन हो सकता है। यह देश की बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए बहुत ही जरूरी है। ज्यादातर भारतीय किसान फसल अवशेषों का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment