सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

हाथरस-कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

by morning on | 2025-05-15 16:49:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 42


 हाथरस-कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के विरोध में  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Morning City

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव को ज्ञापनसौंपा  

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव को ज्ञापन सौंपा।
कर्नल सोफिया पर की गई टिप्पणी को लेकर गुरूवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम प्रज्ञा यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, सैन्य अधिकारी का अपमान किसी भी हालत में सहन नहीं होगा। मंत्री की टिप्पणी न केवल निंदनीय है, बल्कि एक महिला सैन्य अधिकारी का घोर अपमान भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में गलत संदेश फैलाती हैं। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मंत्री के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा है कि कार्रवाई होने से भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करेगा। ज्ञापनदाताओं में राजेश शर्मा, संतोष शर्मा, ं मुकेश कुमार, योगेश शर्मा,कृष्ण कुमार मधुकर नगाईच आदि मौजूद थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment