सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

मैनपुरी-सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आयोजित हो रहा दो दिवसीय समर कैंप

by morning on | 2025-05-16 17:13:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 50


मैनपुरी-सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आयोजित हो रहा दो दिवसीय समर कैंप

Morning City

समर कैंप में बच्चों को साहसिक गतिविधियों का अनुभव कराया


सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आयोजित हो रहा दो दिवसीय समर कैंप


मैनपुरी। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में शैक्षणिक ज्ञान के साथ- साथ छात्रों के भीतर साहस, टीम वर्क और जीवन-कौशल का विकास भी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शहर के देवी बाईपास रोड स्थित सुदिती ग्लोबल एकेडमी द्वारा दो दिवसीय रोमांचक समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आज प्रथम दिन कक्षा 6 से 12 की छात्राओं एवं कक्षा 6 एवं 7 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रितु कैंप्स एंड टूर्स के सहयोग से आयोजित इस समर कैंप में बच्चों को विविध साहसिक गतिविधियों का अनुभव कराया गया। सूमो सूट कुश्ती, रिवर क्रॉसिंग, वॉटर रोलर राइड, माउंटेन बाइक राइडिंग, रेन डांस पार्टी, टाउन राइड, जंपिंग एवं बाउंसिंग, तारामंडल, जिप लाइन, कमांडो क्रॉसिंग आदि गतिविधियों ने विद्यार्थियों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उनमें नेतृत्व, सहयोग और आत्म-विश्वास का संचार भी किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने इस आयोजन के माध्यम से फिर से यह सिद्ध किया कि सुदिती ग्लोबल एकेडमी न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील भी है। उन्होंने बच्चों को प्रत्येक गतिविधि में अनुशासन व सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने छात्रों को अनुशासन के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के अनुभव बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रितु कैंप्स एंड टूर्स, कानपुर से आए प्रशिक्षकों की टीम ने सभी गतिविधियों का संचालन कुशलतापूर्वक किया। कैंप मैनेजर श्री राकेश गौर ने प्रतिभागी बच्चों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश देकर उनके उत्साह को दिशा प्रदान की।

ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को खेलकूद के लिए करते हैं प्रोत्साहित
प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को खेलकूद आदि के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी ने पूरे आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, तीर्थ दीक्षित एवं कर्मवीर ने छात्रों को अनुशासनपूर्वक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment