सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस-खुटीपुरी जाटान में हुई दलित बच्चे की हत्या का खुलासा: 2 गिरफ्तार

by morning on | 2025-05-16 17:20:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 63


 हाथरस-खुटीपुरी जाटान में हुई दलित बच्चे की हत्या का खुलासा: 2 गिरफ्तार

Morning City

खुटीपुरी जाटान में हुई दलित बच्चे की हत्या का खुलासा: 2 गिरफ्तार

 हाथरस। थाना मुरसान पुलिस व एन्टी थेप्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटीपुरी में हुई 7 वर्षीय बच्चे की हत्या की घटना का आज सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 2 हत्याभियुक्तों को  गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक  सूचना दी गई कि उसके नाती भोला उर्फ जीवन उम्र करीब 7 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर उसका शव भूरी सिहं पुत्र मोहन सिहं के बाजरा के खेत मे डाल दिया है । जिसके सम्बन्ध में थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।   
पुलिस अधीक्षक  चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्यारोपियों  की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मुरसान को निर्देशित किया , अथक प्रयासोपरान्त थाना मुरसान पुलिस व एन्टी थेप्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों में सचिन पुत्र डोरीलाल व आवा उर्फ छोटू पुत्र डोरीलाल निवासीगण गांव खुटीपुरी जाटान हैं ।खुलासा एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार प्रभारी एन्टी थेप्ट टीम मय टीम व थाना प्रभारी श्रीमती ममता मय टीम थाना मुरसान शामिल थीं ।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment