सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य समस्या

कुरावली पुलिस की अतिक्रमण कार्यवाही से जाम की समस्या से मिली निजाद

by morning on | 2025-03-24 17:39:21 Last Updated by morning on2025-07-19 18:20:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 495


कुरावली पुलिस की अतिक्रमण कार्यवाही से जाम की समस्या से मिली निजाद

मैनपुरी/कुरावली क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर पुलिस ने की कार्यवाही, ठेले, फड़ और टिर्री वालो को निर्देशित करते हुए ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाया। कुरावली क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के साथ पुलिस फ़ोर्स भी रहा मौजूद।

कुरावली क्षेत्र जी टी रोड स्थित अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती है। जिसके निस्तारण के लिए क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह और थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने मय पुलिस फ़ोर्स के थाने के सामने घिरोर बस अड्डा से रोड वेज़ बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम किया। तो वही बेजगह लगे ठेले, फड़ और रोड पर रुक रही ई रिक्शा टिर्रियो को निर्देशित करते हुए स्टैंड पर खड़ा होने की हिदायत दी। पुलिस के इस कार्य से रोड पर लग रहे जाम और ट्रैफिक की समस्या भी सुलझती नज़र आई। इस कार्यवाही के मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक खुशीराम, रहीस पाल यादव, साक्षी तोमर व दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment