सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

अलीगढ़-ट्रक यूनियन पदाधिकारियों ने अधिकारियों की गाड़ी के आगे जमीन पर लेटकर की कार्यवाही की मांग

by morning on | 2025-05-17 18:04:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 102


 अलीगढ़-ट्रक यूनियन पदाधिकारियों ने अधिकारियों की गाड़ी के आगे जमीन पर लेटकर की कार्यवाही की मांग

Morning City

ट्रक यूनियन के धरने के चलते आखिर करनी ही पड़ गई परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही

अलीगढ़।  लगातार चली आ रही ट्रक यूनियन के द्वारा शिकायतों के क्रम में शुक्रवार को ट्रक यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी और सदस्यों ने आरटीओ का घिराव किया और अवैध तरीके से चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने के चलते आरटीओ कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन और घेराव करने का मुख्य उद्देश्य लगातार शिकायतें करने के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा न की जाने वाली कार्रवाई था। ट्रक यूनियन के पदाधिकारीयों का आरोप था कि मंडी से लेकर रेलवे मालगोदाम तक से ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा अनाज और सीमेंट की बोरियां कम भाड़े पर ले जाई जाती हैं जिससे ट्रक ऑपरेटर का लगातार नुकसान हो रहा है और इसी नुकसान के चलते उनके द्वारा अपने वाहनों के परमिट, किश्तें आदि जमा नहीं हो पा रहे हैं । ट्रक यूनियन के पदाधिकारीयों ने बताया कि कृषि कार्य में दर्शाए जाने वाले ट्रैक्टरों से व्यवसायिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे ट्रक ऑपरेटर के साथ-साथ सरकार को भी लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। ट्रक यूनियन के पदाधिकारीयों ने बताया चूंकि ट्रक ऑपरेटर को अपने वाहनों के सभी कागज पूरे करने पड़ते हैं जिसमें परमिट, फिटनेस, टैक्स आदि शामिल हैं। जिनमें लाखों रुपए प्रतिवर्ष का खर्चा आता है। वहीं दूसरी ओर इन्हीं ट्रैक्टर ट्राली को टोल फ्री होता है, ना टैक्स भरने की जरूरत, ना परमिट की जरूरत जिससे कि इनको भाड़े आसानी से मिल जाते हैं। ट्रक यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय के गेट के बाहर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई । आरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह के द्वारा संसाधन ना होने की बात कहने के चलते ट्रक यूनियन के पदाधिकारी भड़क गए और स्वयं की गाड़ियों से कार्रवाई करने का सुझाव दे डाला। पदाधिकारियों ने कहा यदि आपके पास वाहन नहीं है तो हम अपने वाहन अपने खर्चे पर उपलब्ध करा रहे हैं पर कम से कम आप कार्रवाई करें । अंत में जाकर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने पर ट्रक यूनियन ने नरमी का रूप अपनाते हुए कहा कि धरना तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक परिवहन विभाग के अधिकारी अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लाकर आरटीओ कार्यालय में खड़ा नहीं कर देंगे तब तक धरना खत्म नहीं होगा। ट्रक यूनियन का धरना सफल भी रहा और एआरटीओ व पीटीओ के द्वारा अनाज की बोरियों से लदे हुए ओवरलोड ट्रैक्टरों को आरटीओ परिसर  में लाकर खड़ा किया गया।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment