सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

कुरावली-पिता की पिटाई से क्षुव्ध किशोरी ने फांसी लगाकर चूंमी मौत

by Morning on | 2025-05-19 16:21:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 50


कुरावली-पिता की पिटाई से क्षुव्ध किशोरी ने फांसी लगाकर चूंमी मौत

फोटो परिचय- मृतका आकांक्षा का फाइल फोटो।

Morning City


शादी की मना करने पर पिता ने बेल्टो से की थी किशोरी की पिटाई


कुरावली/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के गांव मिढावली खुर्द में पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली, पिता ने उसकी शादी बिना मर्जी के तय कर दी थी, जब किशोरी ने शादी से इंकार कर दिया तो पिता ने किशोरी की बेल्ट से पिटाई कर दी, घटना का मुकदमा मृतका की मां ने अपने पति के खिलाफ दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव मिढावली खुर्द निवासी निर्देश कुमार ने अपनी 17 वर्षीय बेटी आकांक्षा की शादी बिना किसी से पूछे तय कर दी। जब आकांक्षा को इसकी जानकारी हुई और उसने शादी से इन्कार कर दिया, तो उसके पिता ने गुस्से में आकर बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर आकांक्षा ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। आकांक्षा अपनी छोटी बहन दीक्षा और मां कृष्णा देवी के साथ ननिहाल गांव रमईहार में थी। 17 मई को निर्देश ससुराल आया और पत्नी और बच्चों को घर ले गया। घर पर आकांक्षा को शादी की जानकारी मिली, जिसका उसने विरोध किया तो पिता ने उसे और बचाने आई उसकी मां और बहन को भी पीटा। घटना के बाद आकांक्षा अपने ताऊ के घर चली गई। दोपहर करीब 2.30 बजे निर्देश ने अपने बेटे रितिक को भेजकर उसे घर बुलाया और पशुओं को चारा डालने को कहा। जब परिवार के अन्य सदस्य वहां से चले गए, तो आकांक्षा ने पशुओं के बाड़े में बने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी।

पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार
परिजनो ने शव लटका हुआ देखकर शोर मचाया। निर्देश ने आनन-फानन में अपने साथी पुष्पेंद्र और अन्य लोगों के साथ मिलकर शव को घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी। बेटी की मौत से दुखी मां कृष्णा ने अपने पति के खिलाफ कुरावली थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या बोले एएसपी ग्रामीण
एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि पिता द्वारा लड़की की शादी तय करने के विवाद में आरोपी ने अपनी बेटी की पिटाई की, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। आरोपी ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment