सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

बेवर-डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत

by morning on | 2025-05-20 17:19:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 51


बेवर-डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत

फोटो परिचय-नेशनल हाईवे पर सड़क दुघर्टना की जांच करती पुलिस व इंसेट में मृतक का फाइल फोटो।

Morning City


 दो गंभीर घायल, बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे तीनों


बेवर/मैनपुरी। थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर हुई सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
मंगलवार की दोपहर बाद नेशनल हाईवे 34 पर एक बाइक पर सवार होकर थाना भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी 25 बर्षीय सत्यम उर्फ छोटू पुत्र मुन्ना लाल अपने साथी प्रशान्त पुत्र ईश्वर दयाल तथा छोटू पुत्र सतीश के साथ बाइक पर सवार होकर बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम भारामऊ स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे, जैसे ही बाइक नेशनल हाईवे पर पवन भट्टा के पास पहुंची, तभी मोड़ पर आकर डिवाइडर से जा टकराईं। तेज रफ्तार के चलते सत्यम उर्फ छोटू की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसके साथी प्रशान्त और छोटू गंभीर रुप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया, जहां से दोनों ही युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक सत्यम का शव कव्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी पर भेज दिया है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment