सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

मैनपुरी-खड़े ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, परिचालक की मौत

by morning on | 2025-05-20 17:29:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


मैनपुरी-खड़े ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, परिचालक की मौत

फोटो परिचय-  हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई बस।

Morning City

 20 यात्री घायल, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा


मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह बस चालक को नींद की झपकी आने से बड़ा हादसा हो गया। माइल स्टोन 99 के पास एक डबल डेकर बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इससे बस परिचालक की मौत हो गई और करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज, सैफई में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बस आजमगढ़ से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे एक प्राइवेट बस आजमगढ़ से सवारियों को लेकर दिल्ली कश्मीरी गेट जा रही थी। थाना कुर्रा क्षेत्र में माइल स्टोन 99 के पास खड़े ट्रक में पीछे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस परिचालक गांव रामनगर किशनी निवासी विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, करीब 20 यात्री भी चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बस परिचालक विपिन व अन्य यात्रियों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान परिचालक ने दम तोड़ दिया। बस चालक, संजय कुमार निवासी गांव मुसरिया, राया, मथुरा ने पुलिस को बताया कि नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटवाने के बाद आवागमन सुचारू कराया। वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग चुका था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में 15 घायलों का मेडिकल कॉलेज सैफई में इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में यह हुए घायल

सड़क हादसे में घायल हुए यात्रियों में योगेश पाल निवासी सिकंदराराऊ हाथरस, नीलेश शुक्ला निवासी दिलशाद गार्ड, दिल्ली, साजन कुमार शुक्ला निवासी जय नगर, मधुबनी बिहार, सरोज कुमार निवासी मधुबनी बिहार, कन्हैया गुप्ता निवासी दरभंगा बिहार, मुकेश कुमार निवासी परवल सुजायवल आजमगढ़, संजीत निवासी मंगोलपुरी दिल्ली, संजू और सुरेश निवासी बिलासपुर, सुनील कुमार निवासी भेड़िया अंबेडकर नगर, राकेश कुमार, कुमारी रिचा, राज, अंजू और अंवलेश निवासी अतिया आजमगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा कुछ मामूली चोटिल लोग घटनास्थल से ही दूसरे वाहन में बैठ कर चले गए।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment