सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

मैनपुरी-देश में अब्बल आने पर छाया का संवेदना फाउंडेशन ने किया सम्मान

by morning on | 2025-05-20 17:36:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 57


मैनपुरी-देश में अब्बल आने पर छाया का संवेदना फाउंडेशन ने किया सम्मान

फोटो परिचय- छाया व उनके परिजन का सम्मान करते इं. धर्मवीर राही व अन्य।

Morning City

अग्निवीर वायुसेना महिला परीक्षा में छाया ने पाया देश में प्रथम स्थान


मैनपुरी। बर्ष 2013 में पिता के निधन के बाद काफी उतार चढ़ाव के बाद भी बेवर क्षेत्र के गांव नगला ठकुरी निवासी छाया यादव ने अग्निवीर वायुसेना महिला परीक्षा दी, इसका परिणाम जब घोषित हुआ तब छाया का देश में प्रथम स्थान आया। जिसके बाद से ही जनपद सहित अन्य जिलों के लोग बधाई दे रहे थें, इसी क्रम में जनपद के संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. धर्मवीर सिंह राही एवं प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव के साथ छाया यादव के घर पहुंचकर उन्हें व उनकी मां अंजलि यादव और बाबा सतीश चंद्र, मामा गौरव यादव को अंगबस्त्र भेंट करके उनका सम्मान किया है।
छाया के सम्मान के मौके पर संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. धर्मवीर राही ने कहा कि जनपद मैनपुरी की बेटी ने अग्निवीर वायुसेना महिला परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल करके मैनपुरी का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आज वैश्विक स्तर तक बेटियों ने हर परीक्षा के घोषित परिणाम में बेटियों ने टॉपर बनकर वर्षों से लगातार कीर्तिमान स्थापित किया है जो समाज और राष्ट्र के लिए गौरव की बात है, बिन पिता की बेटी के इस शानदार सफलता पर संवेदना फाउंडेशन परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर आशाराम यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव नेताजी, मुकेश मिश्रा, गौरव यादव आदि उपस्थिति रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment