सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

घिरोर-जल ही जीवन है, जल से ही दुनिया जीवितः गोविन्द भदौरिया

by morning on | 2025-05-21 16:29:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 35


घिरोर-जल ही जीवन है, जल से ही दुनिया जीवितः गोविन्द भदौरिया

फोटो परिचय- जल सेवा शुभारंभ पर गोविन्द्र भदौरिया का स्वागत करते प्रबंधक।

Morning City


रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित


मैनपुरी/घिरोर। नगर के आगरा रोड स्थित दयानन्द इंटर कॉलेज में रानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयन्ती के उपलक्ष में संस्था के विद्यार्थियों द्वारा उनके जीवन पर आधारित रंगोली कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं उनके जीवन सिद्धान्तो पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला की एक कड़ी के रूप में विद्यालय के स्काउट गाइड शाखा के विद्यार्थियों द्वारा नगर के अलालपुर वाईपास तिराहे पर मीठे जल सेवा व्यवस्था की, जिसके तहत राहगीरों को रोककर जल पिलाया गया, इस सेवा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया ने किया।
जल सेवा शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया ने कहा कि जल ही जीवन हैं, जल से ही दुनिया जीवित है। जल सेवा संसार की सबसे बड़ी सेवा है जो प्यासे राहगीरों के लिऐ अमृतबूदों का काम करती है। सच्चे अर्थों में देखा जाये तो जल से ही दुनिया जीवित है। भदौरिया जी ने स्काउट विद्यार्थियों द्वारा की गई जल सेवा व्यवस्था की तहेदिल से प्रशंसा की। संस्था के प्रबंधक प्रदीप चौहान ने विद्यार्थियों के द्वारा की गई जल सेवा से प्रभावित होकर उनके प्रति आशीष वचन कहे। प्रधानाचार्य डॉ दिनेश कुमार ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल कुमार मिश्रा, डॉ आर्येन्द्र कुमार सिंह, जगतपाल, अजय यादव, संजय सिंह, विमल कुमार, सत्येंद्र पाल सिंह, दिलीप कुमार, रेखा, अवधेश सिंह भदौरिया, किशन चौहान आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment