सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-टीएसआई की तलाश में मैनपुरी आ सकती है कानपुर पुलिस

by morning on | 2025-05-21 16:34:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 46


मैनपुरी-टीएसआई की तलाश में मैनपुरी आ सकती है कानपुर पुलिस

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।

Morning City


 फर्जी एसटीएफ बनाकर छापेमारी करके जमकर की वसूली


मैनपुरी। स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर कानपुर में वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग सरगना टीएसआई अजीत यादव की गिरफ्तारी व जांच के संबंध में कानपुर पुलिस मैनपुरी भी आ सकती है। अजीत यादव, एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव मांझगांव का रहने वाला है।
अजीत के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन इस संबंध में गांव वालों से भी बात भी नहीं कर रहे हैं। वह किसी भी प्रकार की जानकारी होने से मना कर रहे हैं। इधर, गांव में अजीत यादव का कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि अजीत यादव ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के तौर पर कानपुर में तैनात था। उसने होमगार्ड, महिला पीआरडी जवान समेत छह लोगों के साथ मिलकर वसूली गैंग बनाया। फर्जी एसटीएफ बनकर हूटर लगी गाड़ियों से सेक्स रैकेट, होटलों और जुआ सट्टे के अड्डों पर छापेमारी करते हुए धन वसूली की, लोगों के साथ मारपीट कर उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी और गिरफ्तारी का डर दिखाकर लाखों की वसूली की।

कानपुर की महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
कानपुर के हनुमंत विहार के एक युवक और रावतपुर की महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की जांच की। इसमें खुलासा कर पांच आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली। अजीत यादव अभी फरार है। इंस्पेक्टर थाना एलाऊ अवनीश त्यागी ने बताया कि अभी कानपुर पुलिस ने संपर्क नहीं किया है। अगर, वहां की पुलिस कोई सहयोग मांगेगी तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर पूरा सहयोग किया जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment