सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

मैनपुरी-जनपद में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा, पोल्ट्री फार्मो में सैनिटाइजेशन शुरु

by morning on | 2025-05-21 16:38:55

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 39


मैनपुरी-जनपद में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा, पोल्ट्री फार्मो में सैनिटाइजेशन शुरु

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।

Morning City

बर्ड फ्लू के खतरे से बचाव को बनाई छह रैपिड रेस्पांस टीम
 
मैनपुरी। जनपद में बर्ड फ्लू फैलने के खतरे को लेकर पशुपालन विभाग सक्रिय हो गया है। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए छह रैपिड रेस्पांस टीमों का गठन किया गया है। पोल्ट्री फार्म और गोशालाओं में सेनिटाइजेशन शुरू कराया गया है, जबकि अंडा और मीट विक्रेताओं का भी सर्वे किया जा रहा है, जिससे इनको जानकारी देकर बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके।
ज्ञात हो कि जनपद में इस समय करीब 30 पोल्ट्री फार्म और 57 गोशालाएं संचालित हैं। तीन पोल्ट्री फार्म में करीब तीस हजार चूजों का पालन हो रहा है, जबकि अन्य कम क्षमता वाले हैं। अब पशु पालन विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्मो का सर्वे कराया जा रहा है, जिससे यहां रह रहे चूजों की सही जानकारी मिल सके। इसके लिए आधा दर्जन रैपिड रेस्पांस टीमों का गठन किया गया है। यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्य करेंगी और लोगों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक करेंगी।

इनको सौंपी गई जिम्मेदारी
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सोमदत्त सिंह ने बताया कि रैपिड रेस्पांस टीम में डा. शिव प्रसाद को कुरावली, डा. मीना कुमारी को भोगांव, डा. नीरज अवस्थी को किशनी, डा. लक्ष्मी प्रसाद को करहल, डा. जितेंद्र कुमार को घिरोर और डा. पवन वर्मा को मैनपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में कई सदस्य और सहयोगी शामिल किए गए हैं।

डीएम के निर्देशन में उठाएं गए जरुरी कदम
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि डीएम अंजनी कुमार सिंह और सीडीओ नेहा बंधु के निर्देशन में बर्ड फ्लू को रोकने को जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को बायो सिक्योरिटी मानकों का ध्यान रखने को कहा है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और फार्म के अंदर शरीर को ढककर, मास्क लगाकर ही जाने को कहा गया है।

अंडे या चूजा बाहर से लाने को मना किया
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सोमदत्त सिंह ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सर्वे और सभी पोल्ट्री फार्म और गोशालाओं में सेनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। सभी पोल्ट्री फार्म हाउस के संचालकों को अंडे या चूजा, दाना भी बाहर से नहीं लाने को कहा गया है। अब तक 36 रक्त के नमूने लिए गए हैं, जिनको आइवीआरआइ इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। फिलहाल कोई चिंता की बात सामने नहीं आई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment