सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

किशनी-फांसी पर लटके मिले नवविवाहिता और अधेड़ के शव

by morning on | 2025-05-21 16:44:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 28


किशनी-फांसी पर लटके मिले नवविवाहिता और अधेड़ के शव

फोटो परिचय- मृतको के फाइल फोटो।

Morning City

मृतका के मायके पक्ष के लोग प्रताड़ित करने का लगा रहे आरोप


किशनी/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगज में एक नवविवाहिता व एक अधेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। सीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर लोगों के बयान दर्ज किए है। वही मौके पर डॉग स्कॉट व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।
बुधवार को शमशेरगंज में मायके से दो दिन पूर्व आयी नवविवाहिता 24 बर्षीय नीतू पत्नी शिववीर शाक्य ने सुबह 9 बजे लेंटर में लगे लोहे के कुंडे में साड़ी से फंदा लगा लिया। जब तक परिजन जान पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नीतू की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी उसके एक 5 माह का बेटा भी है। इस आत्महत्या के मामले में कोई ठोस कारण सामने नही आ सका है। जानकारी के अनुसार सास गांव में किसी के यहां पूजा कार्यक्रम में गयी हुई थी व ससुर अतर सिंह मवेशियों को बांधकर घर आये थे। ससुर ने बरामदे में बच्चे को रोता देखा तो बहू को आवाज लगाई न बोलने पर जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो बहू फंदे पर लटकी हुई थी। पति भी बाहर नौकरी करता है जो घर से आज सुबह ही गया था। सूचना पर वह भी वापस आ रहा है। वही मृतका के मायके पक्ष के लोग प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है।

अधेड़ आर्थिक तंगी और बीमारी से था परेशान
वही दूसरी घटना भी गांव शमशेरगंज की ही है। सुबह 11 बजे 43 बर्षीय राजू पुत्र रामसनेही सक्सेना ने दुपट्टे से टीन शेड में लगे लोहे के पाईप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों के अनुसार राजू आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान रहता था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंचे सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दोनों घटनाओं में जांच कर लोगों के बयान दर्ज किए है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment