सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

हाथरस- सात दिवसीय समर कैम्प का क्षेत्राधिकारी ने किया शुभारंभ

by morning on | 2025-05-21 16:58:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 47


हाथरस- सात दिवसीय समर कैम्प का क्षेत्राधिकारी ने किया शुभारंभ

 फोटो -समर कैम्प में मौजूद बच्चे व प्रशिक्षक 

Morning City

सात दिवसीय समर कैम्प का क्षेत्राधिकारी ने किया शुभारंभ 

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण द्वारा वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन  के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चो हेतु आयोजित सात दिवसीय समर कैम्प का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर वामा सारथी प्रभारी राजकुमार, आदि अधिकारी कर्मचारीगण एवं पुलिस लाइन में आवासित पुलिसकर्मियों के बच्चे मौजूद रहें  । इस दौरान उपस्थित बच्चों को योगाचार्य सुमित कुमार द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने एवं आत्मबल मजबूत करने के लिए योगाभ्यास का आयोजन कराया गया । तथा समर कैम्प में उपस्थित बच्चो को सदाचार को जीवन मे अपनाने एवं इसके महत्व को समझाया गया तथा बताया गया कि स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर व आनन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास एवं खेल कूद बहुत जरूरी है । योगाभ्यास, खेलकूद से बच्चों को खुशी मिलती है, तथा मानसिक विकास की बढोत्तरी होती है । हम सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास जरूर करना चाहिए योग करने से हम शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रहते है ।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment