सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी में दिखाई दिया योगी की पुलिस का खौफ

by morning on | 2025-05-22 15:53:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 58


मैनपुरी में दिखाई दिया योगी की पुलिस का खौफ

फोटो परिचय-पत्नी और बेटी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा दलवीर।

Morning City

कुख्यात अपराधी पहुंचा एसपी ऑफिस, अपराध की दुनिया को कहा अलविदा


 कुख्यात अपराधी पर दर्ज हैं 30 मुकदमा, जमानत पर आया है जेल से बाहर



मैनपुरी। योगी सरकार के ऑपरेशन लंगड़ा के डर से सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले का कुख्यात अपराधी दलवीर सिंह अपराध की दुनिया को अलविदा कहना चाहता है। उस पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार को एसपी ग्रामीण से मिला। एसपी ग्रामीण ने उससे कहा, पुलिस उसके फैसले का स्वागत करती है और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग किया जाएगा।
गुरुवार को पत्नी और दो बच्चों के साथ एसपी ग्रामीण राहुल मिठास से मिलने पहुंचे दलवीर सिंह ने बताया कि उस पर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में लूट के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है। उसने कहा कि वह आदतन अपराधी नहीं है और अब उसने अपराध का रास्ता छोड़ दिया है। एक दुकान खोलकर अपना जीवन यापन कर रहा है। दलवीर ने एसपी ग्रामीण से गुहार लगाई कि उसे सुधरने का एक मौका दिया जाए। वह अब कभी भी अपराध के रास्ते पर नहीं चलेगा। उसने कहा कि वह अपने परिवार के लिए एक बेहतर जीवन जीना चाहता है।

पत्नी ने भी एक अवसर देने की लगाई गुहार

दलवीर के साथ आई उसकी पत्नी ने भी अधिकारी से उसे एक अवसर देने का अनुरोध किया। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने दलवीर से कहा कि यदि वह वास्तव में सुधरना चाहता है और आगे कोई अपराध नहीं करेगा, तो उसे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर दिया जाएगा। हालांकि, उसे समय-समय पर संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment