सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

कुसमरा-एसपी ने किया थाने के लिए चिन्हित भूमि का मुआयना

by morning on | 2025-05-22 17:16:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 68


कुसमरा-एसपी ने किया थाने के लिए चिन्हित भूमि का मुआयना

फोटो परिचय-थाने के लिए चिन्हित भूमि के मुआयना के दौरान एसपी।

Morning City


पैक्सपेड अध्यक्ष और चेयरमैन प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को दिया था प्रस्ताव


कुसमरा/मैनपुरी। पैक्सफेड अध्यक्ष प्रेमसिह शाक्य व चेयरमैन प्रतिनिधि विनयप्रताप सिह ने मुख्यमंत्री से मिलकर अन्य मांगो के साथ थाने की मांग रखी थी, जिस पर शासन स्तर से पत्र आने के बाद पुलिस विभाग ने 48 राजस्व गांवो का थाने का प्रस्ताव भेजा गया। एसपी ने थाने के लिए जगह का निरीक्षण किया। जल्दी ही जगह राजस्व विभाग पुलिस थाने के लिए स्थानांतरण करेगा। जिससे उम्मीद है जल्दी ही शासन स्तर से थाने की घोषणा हो जायेगी।
  शासन को पुलिस विभाग की तरफ से कुसमरा थाने के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें कुसमरा पुलिस चौकी के 28 राजस्व और रामनगर चौकी के 8 राजस्व गांव व बेबर थाने के 12 राजस्व गांव के साथ कुल 48 राजस्व गांव का थाना प्रस्तावित किया गया है, इसी माह पैक्सफेड अध्यक्ष प्रेमसिह शाक्य व चेयरमैन प्रतिनिधि विनयप्रताप सिह ने मुख्यमंत्री से मिलकर अन्य मांगे रखी थी, उसमे थाने की भी मांग थी। जिस पर शासन स्तर से पत्र आने के बाद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने नये स्तर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गणेशप्रसाद साहा ने नगर के विद्युत सब स्टेशन के पास गाटा सख्या 931 कुसमरा की 22 वीघा जमीन का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व विभाग से पुलिस विभाग को जमीन ट्रांसफर होने के साथ ही प्रस्ताव शासन को चला जायेगा। जिससे शासन से थाने की घोषणा जल्दी हो जायेगी। निरीक्षण के अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि विनयप्रताप सिह, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा, चौकी इंचार्ज आदेश भारद्वाज, लेखपाल राजेश शाक्य आदि उपस्थित रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment