सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

कुरावली-औंछा के दरोगा पर बाउन्ड्रीवाल तुड़वाने का आरोप

by morning on | 2025-05-23 16:36:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 26


कुरावली-औंछा के दरोगा पर बाउन्ड्रीवाल तुड़वाने का आरोप

फोटो परिचय- पीड़ित ज्ञानेंद्र के घेर में तोड़फोड़ करती जेसीबी।

Morning City

पीड़ित के घेर की तुड़वाई बाउन्ड्री, एसडीएम से शिकायत


कुरावली/मैनपुरी। गांव के ही दबंग ने अपने भाईयों के साथ मिलकर घेर पर अवैध कब्जा करने की धमकी दी तो पीड़ित ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया, इसके बाद 11 मई को दबंग ने औंछा थाने के एक दरोगा को साथ लेकर जेसीबी से घेर की बाउन्ड़ªीवाल तोड़ दी, इतना ही नहीं दबंग ने दरोगा की मदद से घेर में जेसीबी से और भी नुकसान कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसडीएम से की थी, इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कुरावली तहसील व औंछा थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर महलोई निवासी पीड़ित ज्ञानेंद्र पुत्र सूरजपाल ने एसडीएम को दी शिकायत में कहा है कि 20 मार्च को गांव का ही नेत्रपाल पुत्र पहुंचीलाल उसके घेर पर अवैध कब्जा करने की धमकी दे रहा था, उसके बाद पीड़ित ने सिविल जज कोर्ट में वाद दर्ज कराया, 11 मई को इस वाद को चुनौती देते हुए दबंग नेत्रपाल अपने साथ गांव के ही आशाराम, रामबहादुर, इन्द्रेश, इशलेश पुत्रगण अंतराम, दिनेश पुत्र किशोरीलाल, रोहित कुमार पुत्र दिनेश कुमार व एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव रुहिला निवासी देवेंद्र पुत्र जयवीर को साथ लेकर मय जेसीबी के पीड़ित के घेर में आ गए, इनके लोगो के साथ औंछा थाने के दरोगा दलवीर सिंह भी साथ थें, उसके बाद मौके पर पीड़ित ने मुकदमे की पक्की नकल भी दिखाई, उसके बाद भी उक्त लोगो ने गाली गलौच करते हुए देवेंद्र सिंह व दरोगा दलवीर सिंह ने पीड़ित के घेर की बाउन्ड्री तुड़वा दी, बाउन्ड्री के ऊपर रखा टिनशैड भी उखाड़ दिया।

धमकी देते हुए की अन्य सामान की तोड़फोड़
पीड़ित का कहना है कि उक्त लोगो ने धमकी देते हुए भैसो की लिड़ौरी तोड़कर उसकी ईटें उठाकर ले गए, भैसो का एक वोरी चारा भी अपने साथ ले गए, 10 कुन्तल भूसा भी फैला गए। दबंगो द्वारा जेसीबी की मदद से पीड़ित का एक लाख रुपए का नुकसान कर दिया। पीड़ित को इन दबंगो ने जानमाल का भी खतरा है।

क्या बोले एसडीएम कुरावली
ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं हैं, अगर पीड़ित एक बार फिर आकर उनसे मिलकर शिकायत करता हैं, उसकी पूरी जांच कराई जाएगी, जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।- नितिन कुमार, एसडीएम कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment