सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

बेवर-भागवत कथा समापन पर जमकर हुई सामूहिक फायरिंग

by morning on | 2025-05-23 16:43:55

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 24


बेवर-भागवत कथा समापन पर जमकर हुई सामूहिक फायरिंग

फोटो परिचय-  सामूहिक फायरिंग करते हुए लोग।

Morning City


फायरिंग करके फोड़ी मटकी, सामूहिक फायरिंग का वीडियो वायरल



बेवर/मैनपुरी। श्रीमद् भागवत कथा के समापन के दौरान सामूहिक फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भागवत कथा में कंस वध की लीला के दौरान कुछ ग्रामीणों ने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग कर मटकी फोड़ने का प्रयास किया। वायरल वीडियो बेवर थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया छिनकौरा का बताया जा रहा है।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के गांव गढिया छिनकौरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा चल रहीं थी, कथा के अंतिम दिन कथा वाचक ने कंस बध की लीला सुनाई, लीला के दौरान ही एक मटकी को पेड़ से बांधा गया, ग्रामीणों के अनुसार, भागवत कथा में कंस वध की परंपरा के तहत एक मटकी को कंस का प्रतीक मानकर पेड़ पर टांगा जाता है। मान्यता है कि इस मटकी के टूटने से कंस का वध माना जाता है।

हथियारो से फायरिंग करके फोड़ी मटकी
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग लाइसेंसी राइफलों से सामूहिक फायरिंग करके पेड़ पर बांधी गई मटकी को फोड़ने का प्रयास कर रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मैनपुरी में खलवली मची हुई है।

हर्ष फायरिंग पर रोक के बाद भी शक्ति प्रदर्शन

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। शादियों या अन्य खुशी के अवसरों पर हर्ष फायरिंग करने वालों को शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। कुछ मामलों में, सजा 2 साल तक भी हो सकती है। इसके बाद भी गढ़िया छिनकौरा के असलाह धारियों का शक्ति प्रदर्शन शासन को चुनौती दे रहा है।

क्या बोले सीओ भोगांव
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग लाइसेंसी असलाह से फायरिंग कर रहे है। वायरल वीडियो गढ़िया छिनकौरा का है। जो चार पांच साल पुराना है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे। जियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।- सत्यप्रकाश शर्मा, सीओ भोगांव।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment