सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

मैनपुरी-बिजली उपकरण विक्रेता अग्रवाल पर जीएसटी चोरी का इल्जाम

by morning on | 2025-05-23 17:05:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 95


मैनपुरी-बिजली उपकरण विक्रेता अग्रवाल  पर जीएसटी चोरी का इल्जाम

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।

Morning City


जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 33 लाख का स्टॉक शॉर्ट मिला


मैनपुरी। शहर के कचहरी रोड स्थित अग्रवाल बिजली वालों के यहां जीएसटी की टीम ने एक शिकायत के आधार पर छापामारी की। सर्वे के दौरान टीम को 33 लाख रुपये का स्टॉक शॉर्ट मिला। इतने रुपये के माल और बिल का मिलान नहीं हो सका। करीब छह घंटे तक यह कार्रवाई चली। जीएसटी की टीम ने सर्वे के बाद करीब सात लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया है। नोटिस देते हुए 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
डिप्टी कमिश्नर अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप था कि अग्रवाल बिजली वालों के यहां कच्चे बिल पर सामान की बिक्री करते हुए जीएसटी की चोरी की जा रही है। टीम ने दुकान पर पहुंचकर अभिलेखों की पड़ताल की। लगभग छह घंटे से ज्यादा चली जांच में अभिलेखों में बड़े स्तर पर कर की चोरी पकड़ी गई है। जीएसटी टीम की कार्रवाई से जनपद में खलवली मची हुई है। क्यो कि जिला मैनपुरी बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की जाती है।

बिजली विक्रेता पर सात लाख का जुर्माना बन रहा
अधिकारियों ने रिकार्ड सुरक्षित कर जांच की अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी है। करीब सात लाख रुपये का जुर्माना बन रहा है। दुकानदार के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। 15 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। उसके बाद ही कर चोरी से संबंधित अभियोग निर्धारित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में विभाग से एके चौहान, दिनेश कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment