सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

करणी सेना की आहट से प्रशासन सतर्क, सासनी में सीमा पर पुलिस तैनात

by morning on | 2025-03-27 17:13:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 232


करणी सेना की आहट से प्रशासन सतर्क, सासनी में सीमा पर पुलिस तैनात

Morning City

हाथरस। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने हाथरस पहुंचने की घोषणा की है। जिसके बाद हाथरस प्रशासन चैकन्ना होकर किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

गुरूवार को इसी के चलते अलीगढ़ हाथरस के बॉर्डर पुलिस चैकी श्री हनुमानजी पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स का साथ मौजूद हैं। करणी सेना की आहट से रामजीलाल सुमन के सादाबाद क्षेत्र में स्थित पैतृक गांव बहरदोई में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस चैकी श्री हनुमान जी बाॅर्डर पर पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ बैरियर लगा दिए। एसडीएम प्रज्ञा यादव और सीओ सिकंद्राराऊ श्यामवीर सिंह ने अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के तहत वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। इस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस चौकी श्री हनुमान जी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने चौकी पर कई बैरियर लगाकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment