सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

मैनपुरी-धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार करा पुराने स्वरूप में ला रही सरकार

by morning on | 2025-05-24 16:59:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 63


मैनपुरी-धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार करा पुराने स्वरूप में ला रही सरकार

फोटो परिचय-पर्यटन योजनाओं का लोकार्पण करते मंत्री जयवीर सिंह।

Morning City

715.87 लाख रुपए की पर्यटन योजनाओं का पर्यटन मंत्री ने किया लोकार्पण


मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गांव दूल्हापुर गढ़िया नौनेर में 177.13 लाख रुपए की लागत से काली माता मंदिर, 140.24 लाख रुपए की लागत से शंकर जी मंदिर नौनेर तथा ग्राम विधूना में 398.50 लाख रुपए की लागत से मार्कण्डेय ऋषि आश्रम के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करते हुये कहा कि अपनी भव्यता खो चुके प्राचीन एवं पुरातात्विक महत्व के धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार कराकर पुराने स्वरूप में लाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि जब आप लोगों ने 2022 में मुझे जिताकर विधान सभा भेजने का कार्य किया और जब शीर्ष नेतृत्व ने जनपद को सम्मान देते हुए प्रदेश के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई, उस समय पूरा जनपद खुश था लेकिन 02 दिन बाद जब पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मिला तो तो सब उदास थे क्योंकि इससे पहले कभी भी इस विभाग के माध्यम से प्रदेश में कोई कार्य नहीं हुआ लेकिन आज उत्तर प्रदेश में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अपना अलग महत्व है।
     
जो पिटता था वहीं जेल भी जाता था
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पूर्व जो वातावरण था उसे आप सबने देखा, झेला है, 2017 से पूर्व माताएं अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने से डरती थीं, कहीं बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो यह शंका उनके मन में बनी रहती थी, लूट-खसोट, जमीनों पर कब्जा, चौथ वसूली, गुंडई, अराजकता चरम पर थी, जो पिटता था, वही जेल जाता था, क्योंकि सपा के गुंडे पीटते थे और जब पीड़ित थाने जाता था तो पीटने वाला थाने की कुर्सी पर बैठा मिलता था।
   
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त भदौरिया, कविता राठौर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, इस दौरान इस पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुजेश प्रताप सिंह, उदय सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, शेर सिंह भदौरिया, करन पाल सिंह, शुभम जाटव, अमित गुप्ता, राहुल भारतीय, उमेश चौहान, हीरा सिंह चौहान, धम्मी लाल राजपूत, इंद्रजीत चौहान, अजय चौहान, श्रीचंद, अहिवरन सिंह, विवेक चौहान, मानवेंद्र सिंह, अजय पाल सिंह, राजीव पांडेय, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment