सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

कुरावली-दो साल तक बिधवा भाभी को पत्नी बनाकर रखा, अब इंकार

by morning on | 2025-05-26 16:30:28

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 183


कुरावली-दो साल तक बिधवा भाभी को पत्नी बनाकर रखा, अब इंकार

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।

Morning City

- बिधवा ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की पुलिस से गुहार


कुरावली/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद छोटे भाई ने परिवार की रजामंदी से अपनी बिधवा भाभी को अपनी पत्नी बनाकर अपने साथ रखा, अब भाई की मौत का क्लेम कोर्ट के आदेश के बाद भाभी को मिल गया, उसे अपने बैंक खाते में डलवाने का दवाव बनाया गया, भाभी के मना करने पर देवर ने भाभी को रखने से इंकार कर दिया और अपनी शादी दूसरी जगह तय कर ली। जिसके बाद बिधवा भाभी ने देवर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी बर्ष 2020 में जनपद एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी, बर्ष 2024 में बिछवां थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की एक तीन साल की बेटी और एक बेटा भी है। युवक की मौत के बाद महिला के मायके पक्ष और युवक के परिजन की रजामंदी के बाद महिला को मृतक युवक के अविवाहित भाई के साथ महिला को कर दिया गया, छोटे भाई ने अपनी बिछवां भाभी को एक साल तक अपनी पत्नी बनाकर रखा, जब बिधवा भाभी को अपने पति की मौत का क्लेम मिला तब छोटे भाई ने भाभी पर क्लेम का पैसा उसके बैंक खाते में डालने का दवाव बनाया, जब भाभी ने मना कर दिया तब छोटे भाई ने अपनी बिधवा भाभी को रखने से इंकार कर दिया।

क्या बोले इंस्पेक्टर क्राइम
महिला के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रहीं है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- शिवकुमार दोहरे, इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment