सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

हाथरस-उप जिलाधिकारी सिकंद्राराऊ ने 23 दिन से चल रहे किसानों के क्रमिक अनशन को ख़त्म कराया

by morning on | 2025-05-27 16:34:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 79


हाथरस-उप जिलाधिकारी सिकंद्राराऊ ने 23 दिन से चल रहे किसानों के क्रमिक अनशन को ख़त्म कराया

फोटो-किसानों के क्रमिक अनशन को ख़त्म कराते उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ

Morning City

उप जिलाधिकारी सिकंद्राराऊ ने 23 दिन से चल रहे किसानों के क्रमिक अनशन को ख़त्म कराया

 
हाथरस।हसायन ब्लॉक के गांव महासिंह पर में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में चल रहे किसानों के क्रमिक अनशन को तेइसवे दिन उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ के द्वारा अनशन पर बैठे किसान बलवीर सिंह को पानी पिला  कर खत्म कराया गया। ग्रामीणों के द्वारा सांसद जी से मुलाकात  के बाद आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ चकबंदी की पूरी टीम के साथ अनशन स्थल पर   पहुंचे। और ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी को बताया  कि मुझे आपके पास जिलाधिकारी महोदय ने खुद भेजा है। मैं उनकी तरफ से आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि  जो हमने यहाँ देखा कि ज्यादातर किसान  चकबंदी नहीं चाहते हैं।हम उसी के अनुरूप शासन के लिए चकबंदी खत्म करने का प्रस्ताव भेज रहे हैं और इस बीच आपके गांव में चकबंदी प्रक्रिया से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
  उपजिलाधिकारी के द्वारा यह सब बताने के सभी  अनशन कारियों के  बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि का आभार व्यक्त किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment