सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

गुरसहायगंज-पद की गरिमा बनाए रखते हुए दायित्व का करें निर्वहन - लवली जायसवाल

by morning on | 2025-05-29 15:08:04

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 90


गुरसहायगंज-पद की गरिमा बनाए रखते हुए दायित्व का करें निर्वहन - लवली जायसवाल

फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती मुख्य अतिथि लवली जायसवाल
Morning City

-अपर जिला जज ने नगर प्रेस क्लब के सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

गुरसहायगंज/ कन्नौज- नगर प्रेस क्लब के नव मनोनीत पदाधिकारी को अपर जिला जज लवली जायसवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है इसलिए पत्रकारों को अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए कार्य करना चाहिए

गुरुवार को राम जानकी मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला जज लवली जायसवाल ने कहा कि मीडिया का हमारे समाज एवं देश के लिए एक अभूतपूर्व योगदान होता है सामाजिक बुराइयों को को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है सरकार की लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार  अखबार एवं टीवी चैनल के द्वारा आसानी से किया जा सकता है जिससे जनता के बीच सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुंचती है इससे पूर्व मुख्य अतिथि लवली जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नव मनोनीत पदाधिकारी अध्यक्ष पंकज वर्मा महासचिव फैज खान सहित आशुतोष श्रीवास्तव रंजीत रजीत सिंह नईम अहमद जितेंद्र सिसोदिया आफताब खान इरशाद खान फहीम खान अफगन खान आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई सबसे अंत में मुख्य अतिथि अपर जिला जज लवली जायसवाल ने वरिष्ठ पत्रकारों स्वदेश गुप्ता बंटू संजीव त्रिपाठी ज्ञानेंद्र गुप्ता मास्टर रामसेवक बाथम उमर इदरीसी शकील अहमद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र गुप्ता एवं अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व प्रधानाचार्य शांति स्वरूप मिश्रा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता विजय मिश्रा उषा दुबे संजीव दुबे मुन्ना भाजपा नेता राजीव ठाकुर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुस्ताक अहमद भुट्टो तालग्राम अध्यक्ष जानू खान डॉक्टर सुधीर दिक्षित धर्मेंद्र कौशल प्रधान हारुन अहमद सिद्दीकी सुनील वर्मा आमिर खान अमित यादव अनुराग गुप्ता आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे
 

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment