सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

आगरा-महाराणा प्रताप स्मृति बोर्ड तोड़े जाने से भड़का आक्रोश, क्षत्रिय समाज में रोष

by morning on | 2025-05-29 15:15:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 65


आगरा-महाराणा प्रताप स्मृति बोर्ड तोड़े जाने से भड़का आक्रोश, क्षत्रिय समाज में रोष

Morning City

गांव गल्हैपुरा मार्ग पर अराजक तत्वों ने किया वीर शिरोमणि का अपमान, पुलिस जांच में जुटी

आगरा। वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप के नाम पर लगाए गए स्मृति बोर्ड को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना से डौकी क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यह मामला गुरुवार सुबह थाना डौकी के अंतर्गत आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गांव गल्हैपुरा मार्ग पर सामने आया, जहां हाल ही में लगाई गई पट्टिका को असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना सुबह करीब सात बजे थाने पर दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष योगेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। क्षत्रिय समाज के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई और इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

किसान नेता नत्थू सिंह धाकरे और नरेश धाकरे ने पुलिस को दिए गए लिखित प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि गांव गल्हैपुरा के कुछ दबंग और असामाजिक तत्वों ने स्मृति स्थल पर चल रहे कार्य में जानबूझकर व्यवधान डाला और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम की पट्टिका को तोड़कर अपमानजनक हरकत की। उन्होंने इसे क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप बोर्ड को क्षति पहुंचाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत दोहराने का साहस न कर सके। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment