सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

आगरा-मुठभेड़ में लूट के दो आरोपी दबोचे, नौ घंटे में खुलासा

by morning on | 2025-05-29 15:20:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 81


आगरा-मुठभेड़ में लूट के दो आरोपी दबोचे, नौ घंटे में खुलासा

Morning City

-मुठभेड़ में लूट के दो आरोपी दबोचे, नौ घंटे में खुलासा, तमंचा, मोबाइल, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज नौ घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सैंया पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और एक लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है। यह मामला 26 मई की शाम सामने आया था जब छत्तापुरा निवासी ललित अपने भाई के साथ कुर्रा के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रु. 2000 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित ने 27 मई को थाना सैंया में तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिमी जोन एसओजी और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया। जांच में पता चला कि लूट के पीछे स्थानीय युवक करन और उसका भाई अतुल शामिल हैं, जो पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

28 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग के दौरान कटी पुल अंडरपास के पास बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में आरोपी अतुल को गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया, जबकि उसका साथी करन मौके से ही पकड़ा गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में लूट की वारदात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि वे आपस में चाचा-ताऊ के लड़के हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए अपराध करते हैं।

गिरफ्तार करन और अतुल ने खुलासा किया कि जिस मोटरसाइकिल से वे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, वह भी करीब 7-8 दिन पहले नगला पदमा क्षेत्र से छीनी गई थी। जांच में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल थाना सदर बाजार में दर्ज लूट के एक अन्य मुकदमे से जुड़ी है। बरामद रकम में से रु. 1500 पुलिस को मिले हैं, बाकी उन्होंने खर्च कर दिए। सैंया थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक सचिन कुमार और सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार भी शामिल रहे। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि वे अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment