सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

भोगांव-लिंक एक्सप्रेसवे के लिए चिन्हित भूमि का सत्यापन कराएगी यूपीडा

by morning on | 2025-05-30 16:59:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 50


भोगांव-लिंक एक्सप्रेसवे के लिए चिन्हित भूमि का सत्यापन कराएगी यूपीडा

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर

Morning City


- भोगांव और किशनी तहसील के 30 गांवो का लेखपाल करेंगे सत्यापन


मैनपुरी/भोगांव। बहुप्रतीक्षित लिंक एक्सप्रेस के लिए चिन्हित जमीन से संबंधित विवरण को यूपीडा अब लेखपालों से सत्यापित कराएगा। चिन्हित 30 गांवों का ब्योरा भोगांव और किशनी तहसील प्रशासन को भेजा गया है। लेखपालों के माध्यम से अब भूमि स्वामी से संबंधित जानकारी का सत्यापन जून में शुरू होगा।
ज्ञात हो कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) ने नए लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए प्राइवेट परामर्श कंपनी से जमीन का सर्वे कराया था। सर्वे प्रक्रिया के बाद अब तीन निजी एजेंसियों द्वारा चिन्हित जमीन पर मध्य रेखा बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। संबंधित गांवों के प्रभावित होने वाले किसानों के नाम, रकबा, क्षेत्रफल व जमीन पर बनी संपत्तियों को चिन्हित करने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। रेडिकान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व एनबी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों के आधार पर यूपीडा ने संबंधित विवरण का सत्यापन कराने का निर्णय लिया है।

बुकलेट मिलने के बाद होगा इनका सत्यापन
भोगांव और किशनी तहसील के गांवों की बुकलेट मिलने के बाद इनका सत्यापन कराया जाएगा। दोनों तहसीलों को पूरा ब्योरा भेजा जा रहा है। इसके बाद लेखपालों के माध्यम से सत्यापन शुरू होगा। लेखपाल डाटा में गलतियों का सुधार करेंगे। नए सिरे से बुकलेट बनने के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी।

मध्य रेखा बनाने को गांव में लगाए पिलर
परामर्श एजेंसी एनबी प्रोजेक्ट व रोड सर्वे एंड कंस्ट्रशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने शुक्रवार को मध्य रेखा बनाने का काम जारी रखा। कंपनी के इंजीनियर अजीत कुमार, रोशन गुप्ता, अंकित यादव, सुखबीर यादव ने खेतों में पिलर लगाने का काम कराया।

क्या बोले वरिष्ठ भू अर्जन अधिकारी
परामर्श कंपनियों द्वारा बुकलेट मिलने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। भोगांव और किशनी तहसील के 30 गांवों से संबंधित जमीन का सत्यापन कराने के लिए लेखपालों को जिम्मेदारी दी जाएगी।- नगेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भू अर्जन अधिकारी यूपीडा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment