सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस-जैसे ही फोड़ा समोसा: अंदर निकली छिपकली

by morning on | 2025-05-30 17:32:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 60


 हाथरस-जैसे ही फोड़ा समोसा: अंदर निकली छिपकली

फोटो -छिपकली वाला समोसा 

Morning City

जैसे ही फोड़ा समोसा: अंदर निकली छिपकली, मिठाई की दुकान पर हंगामा, एफडीए की टीम पहुंची, जांच में जुटी

हाथरस।
ग्राहक ने समोसा खाने के लिए जैसे ही समोसा फोड़ा, वैसे ही उसकी आंखे खुली की खुली रह गईं। उसने देखा कि समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली पड़ी थी। ग्राहक ने यह दुकानदार को दिखाया। वहां हंगामा शुरू हो गया। शहर में  मिठाई की दुकान पर उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब वहां ग्राहक को समोसे में मरी हुई छिपकली दिखी। ग्राहक ने मामले की शिकायत की तो एफडीए की टीम दुकान पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ रोड स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर दोपहर 2.30 बजे एक ग्राहक समोसा लेने गया। उसे दोने में समोसा और चटनी डाल कर दे दिया गया। ग्राहक ने समोसा खाने के लिए जैसे ही समोसा फोड़ा, वैसे ही उसकी आंखे खुली की खुली रह गईं। उसने देखा कि समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली पड़ी थी।  ग्राहक ने यह दुकानदार को दिखाया। वहां हंगामा शुरू हो गया। ग्राहक ने समोसे के अंदर छिपकली निकलने की शिकायत कर दी। सूचना पर एफडीए की टीम दुकान पर पहुंच गई। टीम ने दुकान में जांच शुरू कर दी और सैंपल भर लिए।
बताया जा रहा है कि मरी हुई छिपकली समोसे में नहीं निकली थी बल्कि चटनी के साथ परोसी गई थी l


फोटो -हंगामा होने पर जुटी भीड़ 

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment