सब्सक्राइब करें
खेल वॉलीबाल

मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबाल लीग का दूधिया रोशनी में शुभारंभ

by morning on | 2025-05-30 18:03:15

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 47


मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबाल लीग का दूधिया रोशनी में शुभारंभ

Morning City

मैनपुरी। क्रिश्चियन मैदान में दूधिया रोशनी में बीती रात एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबाल लीग का दूधिया रोशनी में शुभारंभ हो गया। पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने सभी छह टीमों के खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों से परिचय प्राप्त कर लीग का उद्घाटन किया। लीग के पहले मुकाबले में लार्ड कृष्णा एकेडमी ने मुनीमजी सुपर किंग्स को पराजित किया।

  गुरुवार को क्रिश्चियन मैदान में आयोजित एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबाल लीग के दूसरे मैच में पैराडाइज वॉरियर ने मुनीम जी को सीधे सीटों में पराजित किया। पैराडाइज वॉरियर ने जय बाबा क्लब को और यूएस योद्धा ने प्रकाश टाइगर्स को पराजित किया। पैराडाइज वॉरियर ने मुनीमजी किंग्स को पराजित किया। मैच रेफरी थे उपेंद्र बहादुर सिंह, शिरोमणि सिंह,   इस्तखार अहमद, पंकज राठौर थे। स्कोरिंग राज कुमार ने और कमेंट्री वारिश खान ने की। संचालन मैनपुरी वॉलीबाल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने किया। 

 पूर्व में पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने शुभारंभ करते हुए कहा कि क्रिकेट की तर्ज पर वॉलीबाल लीग शुरू करके वॉलीबाल एसोसिएशन ने अनूठी पहल शुरू की है। इसका स्वागत होना चाहिए। प्रायोजक अनुपम गुप्ता और सहप्रायोजक विकास मिश्रा ने पूर्व विधायक को प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। इस मौके पर एसोसिएशन पदाधिकारी घनश्यामदास गुप्ता, सुनील भदौरिया, डा.राकेश गुप्ता, डा.सर्वेश दुबे, विकास चौहान, राघवेंद्र दुबे, अमर पचौरी, गंगाधर कुशवाह, अरविंद मिश्रा, संदीप पचौरी, शरद गुप्ता, डा.वीके सिंह, योगेश चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 
लीग के प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बालाजी ग्लोबल एकेडमी के प्रबंधक श्यामबाबू मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। हरमीत सिंह, आशु, ध्यानू मिश्रा, सत्यम और कौशल यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित पुरस्कृत किया गया।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment