सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

अलीगढ़-फोटो जर्नलिस्ट के हमलावरों पर संगीन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

by morning on | 2025-05-31 16:26:04

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 38


अलीगढ़-फोटो जर्नलिस्ट के हमलावरों पर संगीन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

Morning City

अलीगढ़। फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी पर हमला करने वाले षड्यंत्रकारी छह बार के हारे हुए पूर्व विधायक वीरेश यादव पुत्र बाबू सिंह दीनापुर के गुर्गों पर सिविल लाइन पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
     विगत 28 मई 2025 को मीट प्रकरण मामले में घायलों का हाल जानने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। इस दौरान मीडिया कवरेज करते समय फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी पर छह बार के हारे हुए पूर्व विधायक वीरेश यादव के इशारे पर असलाह धारी बदमाशों ने हमला कर दिया। अपशब्द अभद्रता और गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की। मौजूद सपा पदाधिकारी, पुलिस व अमुवि सुरक्षा कर्मियों के हस्तक्षेप व हमलावरो से बचने के लिए वरिष्ठ पत्रकार ने भाग कर जान बचाई, इस घटना से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। नाराज पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मुकदमा दर्ज करने की मॉग की थी। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी की तहरीर पर अवधेश कुमार पुत्र श्यौप्रसाद उर्फ सोपाली, राजेश कुमार उर्फ वंसी पुत्र निवासी सिंह, अवनीश कुमार पुत्र कुमरपाल, मुलायम सिंह पुत्र कमल सिंह व अन्य दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर उन गुर्गों को सबक सीखने का आश्वासन दिया हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment