सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस-प्राचीन मंदिर गोविंद भगवान में चोरी का प्रयास का खुलासा

by morning on | 2025-05-31 16:56:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 36


हाथरस-प्राचीन मंदिर गोविंद भगवान में चोरी का प्रयास का खुलासा

फोटो -गिरफ्त में शातिर चोर

Morning City

शातिर 1 चोर किया गिरफ्तार: तमंचा बरामद
 
हाथरस। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शहर के घंटाघर स्थित श्री गोविंद भगवान के मंदिर मे चोरी करने के प्रयास की घटना का सफल खुलासा  करते हुए आज 1 चोर को  गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।    
ज्ञात रहे कि गत 29 मई को मंदिर श्री गोविंद भगवान प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकुल आनन्द द्वारा कोतवाली सदर पर अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि को  मंदिर मे ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास सूचना दी थी   । जिसमें  सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना का सफल खुलासा करने व घटना करने वाले चोरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था | जिसके क्रम में  कोतवाली  पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए 1 चोर को तरफरा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए चोर ने पुलिस को अपना नाम राजू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ब्लाक न. 65 मं.नं. 1036 काशीराम कालौनी बताया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम मय टीम कोतवाली सदर शामिल थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment